- विज्ञापन -
Home Big News महाकुंभ स्नान पर अफजाल अंसारी का विवादित बयान, बोले- पाप धुल जाते...

महाकुंभ स्नान पर अफजाल अंसारी का विवादित बयान, बोले- पाप धुल जाते हैं यानी आगे..

Afzal Ansari
Afzal Ansari

Afzal Ansari: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ स्नान को लेकर गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी का आपत्तिजनक बयान सामने आया है, जहां शादियाबाद में संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि, ‘मान्यता है कि संगम तट पर स्नान करने से व्यक्ति के पाप धुल जाते हैं, पाप धुल जाते हैं यानी आगे बैकुंठ जाने का रास्ता खुल जाता है।’ ऐसे में जो भीड़ देखने को मिल रही है उससे लगता है कि अब कोई नर्क में नहीं बचेगा और हाउसफुल होगा।’

अफजाल अंसारी ने सरकार पर उठाया सवाल

- विज्ञापन -

बता दें कि, गाजीपुर सांसद ने महाकुंभ में ट्रेनों की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेनों की हालत ऐसी है कि लोग शीशे तोड़ रहे हैं, अंदर महिलाएं कांप रही हैं, बच्चों को गोद में छिपाकर रो रही हैं। हमारे और आपके घर के बच्चे ट्रेनों के शीशे तोड़ रहे हैं। पुलिस भी परेशान है और टीटी ने अपना काला कोट उतारकर बैग में रख लिया है ताकि भीड़ उसे भी न पीट दे। मैंने अपनी आंखों से देखा कि ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वालों की उम्र 15 से 20 साल के बीच है।

गंगा मैया की जयकार चीत्कार मे बदली: गंगा स्नान के बाद वापस आ रहे ट्रेक्टर ट्राली पलटे, 35 श्रद्धालु घायल

‘भगदड़ में हुई मौतों का आंकड़ा सरकार नहीं बता पाई’

महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों को लेकर सरकारी आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि भगदड़ में कितने लोग मरे, भगवान जाने लेकिन सही गिनती आज तक पता नहीं चल पाई है। जो लोग लौट रहे हैं, वे मौत का मंजर बयां कर रहे हैं। गौरतलब है कि 29 जनवरी को स्नान के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें करीब 10 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि इस भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि इस घटना के बाद राज्य सरकार ने महाकुंभ आयोजन की सुरक्षा और भी बढ़ा दी थी।

शास्त्रों में माघ पूर्णिमा के महापर्व का विशेष महत्व, जान लें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त

- विज्ञापन -
Exit mobile version