spot_img
Saturday, July 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

संभल मंदिर का हुआ सर्वेक्षण, जानें आखिर ASI की टीम क्या ले गई अपने साथ?

Sambhal Temple: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के खग्गू सराय स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर में आज भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम पहुंची। इस टीम ने मंदिर परिसर की कार्बन डेटिंग से जांच की। बताया जा रहा है कि एएसआई की टीम मंदिर से कुछ मूर्तियां अपने साथ ले गई है। इससे पहले संभल की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हुई। जानकारी के मुताबिक एएसआई की टीम ने संभल के भद्रकाश्रम, स्वर्गदीप, चक्रपाणि समेत पांच तीर्थ स्थलों और कुल 19 प्राचीन कुओं का निरीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि इस निरीक्षण के दौरान टीम ने अन्य सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की, जिसमें ये प्राचीन धार्मिक स्थल कब से हैं? और स्थानीय लोगों में इनकी क्या मान्यता है? अब एएसआई इन सभी मंदिरों पर एक रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को सौंपेगी।

मेलबर्न टेस्ट से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से भिड़े Virat Kohli, वीडियो आया सामने

मंदिर निरीक्षण से पहले हुई जुमे की नमाज 

हालांकि, इस दौरान नमाजियों की संख्या काफी कम रही। आपको बता दें कि नमाज शुरू होने से पहले माथे पर तिलक और गले में भगवा रंग का दुपट्टा डाले एक युवक मस्जिद परिसर के पास पहुंचा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।

कुआं खोदते समय मिली देवी-देवताओं की मूर्तियां

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले मंदिर और कुएं की खुदाई के दौरान संगमरमर की तीन मूर्तियां बरामद हुई थीं। बताया गया कि ये मूर्तियां मां लक्ष्मी, कार्तिकेय और गणेश जी की थीं। आपको बता दें कि स्थानीय पुलिस ने इन मूर्तियों को अपने कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग को भेज दिया है।

मेलबर्न टेस्ट से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से भिड़े Virat Kohli, वीडियो आया सामने

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts