- विज्ञापन -
Home UP News अचानक ऐक्शन में मंत्री संजय निषाद, MLA बेटे को हटाया; निषाद पार्टी...

अचानक ऐक्शन में मंत्री संजय निषाद, MLA बेटे को हटाया; निषाद पार्टी में बड़ा फेरबदल

Sanjay Nishad

Sanjay Nishad Action: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा मोड़ लाते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने शनिवार को संगठनात्मक ढांचे में बड़े बदलाव की घोषणा की। नई दिल्ली में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद प्रदेश स्तर पर आयोजित पहली कमेटी बैठक में डॉ. निषाद ने कई अहम निर्णय लिए। सबसे बड़ा कदम था अपने छोटे बेटे और चौरी चौरा से विधायक इंजीनियर सरवन निषाद को प्रदेश प्रभारी पद से हटाना। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष पद से रविंद्र मणि निषाद को हटाकर व्यास मुनि निषाद को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

- विज्ञापन -

बैठक में डॉ. Sanjay Nishad ने बताया कि संगठन को सशक्त बनाने के लिए नई टीम बनाई जा रही है। सरवन निषाद की जगह बाबूराम निषाद को प्रदेश प्रभारी का पद सौंपा गया, जबकि रविंद्र मणि निषाद को राष्ट्रीय कमेटी में पदोन्नत किया गया। उन्होंने संकेत दिए कि जिला स्तर पर भी व्यापक फेरबदल की तैयारी की जा रही है, जिससे पार्टी को 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले और मज़बूती मिलेगी।

UP Weather 24 August 2025: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 43 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

इस फैसले की जानकारी देते हुए डॉ. संजय निषाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राजा का बेटा ही राजा बने, इस परंपरागत राजनीति को तोड़ने का साहस निषाद पार्टी ने दिखाया है। सत्ता में रहते हुए अपने ही बेटे को पदमुक्त करना प्रदेश के इतिहास में पहला उदाहरण है।”

डॉ. Sanjay Nishad ने कहा कि नई टीम के साथ संगठन में नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग उन पर परिवारवाद का आरोप लगाते थे, वे अब निषाद पार्टी के इस कदम से सबक लें।

2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के इस फैसले को बड़ा राजनीतिक संदेश माना जा रहा है। डॉ. निषाद ने स्पष्ट किया कि उनके लिए समाज और संगठन सर्वोपरि हैं, परिवार नहीं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version