- विज्ञापन -
Home Big News Shahjahanpur में दर्दनाक हादसा: ईको वाहन से टकराई बाइक, आग लगने से...

Shahjahanpur में दर्दनाक हादसा: ईको वाहन से टकराई बाइक, आग लगने से 6 लोगों की मौत

Shahjahanpur

Shahjahanpur News: सोमवार देर रात उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बाइक और ईको वाहन की आमने-सामने टक्कर में छह लोगों की जान चली गई। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मृतकों में चार युवक शाहजहांपुर के थे, जबकि दो लोग बरेली जनपद से थे। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद मृतकों के गांवों में मातम छाया है और परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में लग गई आग

- विज्ञापन -

Shahjahanpur पुलिस के मुताबिक यह हादसा सोमवार रात लगभग 11 बजे हुआ। ग्राम काबिलपुर के पास पेट्रोल पंप से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक ईको गाड़ी (UP 25 CE 6311) और डिस्कवर बाइक (UP 27 N 5104) आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई और उसमें बैठे युवक झुलस गए। ईको वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार चार युवकों को गंभीर हालत में सीएचसी मदनापुर पहुंचाया गया। इलाज के दौरान तीन युवकों ने दम तोड़ दिया, जबकि एक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसने भी इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।

चार दोस्त एक साथ चल बसे

मृतकों में ईको में सवार सुधीर (40 वर्ष) और सोनू (18 वर्ष), निवासी करनपुरकलां, थाना फरीदपुर, जनपद बरेली हैं। वहीं, बाइक पर सवार चारों युवक — रवि (20), आकाश (20), दिनेश (19) और अभिषेक (19) — शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के नजरपुर कस्बे के रहने वाले थे। बताया गया कि चारों युवक आपस में दोस्त थे और किसी कार्यवश रात को बाहर गए थे। लेकिन घर लौटते समय यह भयावह हादसा हो गया।

शव भेजे गए पोस्टमार्टम हाउस, जांच जारी

Shahjahanpur घटना की सूचना मिलते ही मदनापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया गया। बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी और ईको वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ या अंधेरे और खराब दृश्यता के चलते।

Shahjahanpur मृतकों की सूची

  1. सुधीर पुत्र ओमकार (40 वर्ष)
  2. सोनू पुत्र पुत्तुलाल (18 वर्ष)
  3. रवि पुत्र सूरजपाल (20 वर्ष)
  4. आकाश पुत्र राजू (20 वर्ष)
  5. दिनेश पुत्र भीमसेन (19 वर्ष)
  6. अभिषेक पुत्र मेवाराम (19 वर्ष)
- विज्ञापन -
Exit mobile version