- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Shamli Shamli में महिला ने पति पर देश विरोधी गतिविधियों का शक जताया,...

Shamli में महिला ने पति पर देश विरोधी गतिविधियों का शक जताया, पुलिस जांच में जुटी

Shamli

Shamli news: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक महिला द्वारा अपने पति पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का गंभीर संदेह जताने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि उसके पति के पास अलग-अलग नामों के आधार कार्ड और शैक्षिक दस्तावेज मौजूद हैं, जिससे उसकी गतिविधियों पर संदेह और गहरा हो गया। महिला ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मामले की सच्चाई सामने लाने तथा उचित कार्रवाई की मांग की है।

- विज्ञापन -

यह मामला Shamli सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सरवर पीर का है, जहां मनीषा नाम की महिला ने अपने पति इंतज़ार के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। मनीषा ने पुलिस को बताया कि उसका पति पिछले करीब ढाई साल से घर से दूर है और बहुत कम ही उससे फोन पर संपर्क करता है। मनीषा को अपने पति की गतिविधियों पर तब शक हुआ, जब उसने घर में रखे दस्तावेजों को खंगालते हुए अपने पति के नाम से बने अलग-अलग आधार कार्ड और शैक्षिक प्रमाण पत्र पाए। इन दस्तावेजों में नाम भिन्न-भिन्न थे लेकिन सभी पर उसके पति की फोटो लगी थी।

महिला के अनुसार, उसके पति इंतज़ार ने शादीशुदा होने के बावजूद अविवाहित होने का प्रमाण पत्र भी बनवा रखा है, जबकि दोनों के दो बच्चे हैं – एक बेटा और एक बेटी। मनीषा ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद वे सभी कोतवाली पहुंचे और Shamli पुलिस को घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी। मनीषा का कहना है कि अगर उसके पति की गतिविधियों की जांच के बाद यह साबित होता है कि वह देश विरोधी किसी साजिश का हिस्सा है, तो इसकी जिम्मेदारी उसकी नहीं होगी। उसने पुलिस से मांग की है कि वह इस पूरे मामले की गहराई से जांच करे और उसे न्याय दिलाए।

मामले में Shamli पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की गई, जिसमें उसकी शिकायत प्रथम दृष्टया सही पाई गई है। पुलिस का कहना है कि अभी सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरी गंभीरता से इस मामले की पड़ताल कर रही है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version