Ajay Rai Kanpur Visit: निजी कार्यक्रमों में शामिल होने कानपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यूपी की जनता चाहती है कि राहुल गांधी रायबरेली सीट न छोड़े। रायबरेली से उनका पारिवारिक रिश्ता है। उत्तर प्रदेश में रहकर वह काम करेंगे, तो आने वाले समय में उत्तर प्रदेश मजबूत होगा। हम होने वाले उपचुनावों में भी जीत दर्ज करेंगे।
भाजपा सरकार जल्द गिर जाएगी
बीजेपी की 241 सीटों को लेकर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार और मोहन भागवत के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Ajay Rai) ने कहा जो दिल की बात थी वह जुबान पर आ गई। बीजेपी और आरएसएस में जूतम-पैजार शुरू हो गई है। इसके चलते उनकी सरकार जल्द गिर जाएगी।
बैसाखी पर चल रही लंगड़ी सरकार
अजय राय ने कहा कि NDA की सरकार बैसाखी पर चल रही है। ये लंगड़ी सरकार है। कब गिर जाएगी, कब ठोकर लग जाएगी, पता नहीं। ये सरकार का कोई भरोसा नहीं कितने दिन जलेगी। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। दूध, दाल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। ये सरकार बद से बदतर स्थिति में चल रही है।
भाजपा को जल्द उखाड़ फेंकेंगे
कांग्रेस पार्टी एक पर थी आज हम 6 सीट जीते हैं। जहां हम हारे हैं, वहां हम मजबूती से लड़े हैं। कानपुर में भी पिछले चुनाव के मुकाबले सबसे अच्छा वोट मिला है। प्रदेश में सभी उपचुनाव जीतेंगे। पूरी ताकत के साथ भाजपा को उखाड़ कर फेंक देंगे। जहां चुनाव हारे हैं, वहां कमियों को दूर किया जायेगा।