- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Lucknow Up upvhunav : न समन्वय समिति से चर्चा हुई, न कांग्रेस से...

Up upvhunav : न समन्वय समिति से चर्चा हुई, न कांग्रेस से कोई बात 6 उम्मीदवारों के ऐलान के बाद कांग्रेस-सपा में बयानबाजी शुरू

Report By: राहुल शर्मा

(यूपी): उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनावों के लिए समाजवादी पार्टी के 6 उम्मीदवारों के नाम जारी करने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की यूपी इकाई के प्रभारी अविनाश पांडे का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने INDIA गठबंधन समन्वय समिति के साथ इस बारे में कोई चर्चा नहीं की है। और ना ही हमें लिस्ट जारी करने से पहले विश्वास में लिया।

- विज्ञापन -

सपा ने यूपी उपचुनाव के लिए 6 उम्मीदवार घोषित किए, कांग्रेस ने जताई नाराजगी

यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि ये सच है कि हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। अभी तक INDIA गठबंधन की समन्वय समिति से भी सपा ने कोई चर्चा नहीं की है। कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि जहां तक सीटों की घोषणा और चुनाव लड़ने का सवाल है, INDIA गठबंधन की समन्वय समिति जो भी फैसला लेगी, उसे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्वीकार करेगी।

गठबंधन की संभावना आखिर तक

Akhilesh Yadav video
Akhilesh Yadav video

पांडे ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में अति आत्मविश्वास में नहीं बल्कि पूरी तरह आश्वस्त हैं और इसी के चलते संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने के साथ-साथ चुनाव की तैयारी का काम भी शुरू हो गया है। गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि संभावनाएं हमेशा आखिर तक बनी रहती हैं, इससे इनकार नहीं किया जा सकता।

सपा बोली- 4 सीटों पर होगी बात

सपा नेता और विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि ‘सभी 6 सीटों पर समाजवादी पार्टी भाजपा को हराने में आगे रही है. बाकी 4 सीटों पर कांग्रेस पार्टी से बातचीत चल रही है और हमें उम्मीद है कि हम गठबंधन कर लेंगे।

सपा को 1 सीट न दी, बीजेपी को पूरा प्रदेश दे दिया

सपा नेता और विधायक रविदास मेहरोत्रा ने हरियाणा के नतीजों पर कांग्रेस को नसीहत तक दे डाली। रविदास ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का सपा और आप के साथ गठबंधन होता तो आज हरियाणा में INDIA गठबंधन सत्ता में होता। कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी, बल्कि पूरा प्रदेश भाजपा को दे दिया। हम यूपी में उपचुनावों में भाजपा को हराना चाहते हैं, इसलिए हमने 6 उम्मीदवारों की सूची घोषित की है।’

यह भी पढ़े: Lucknow: सरकारी नाफरमानी करने वाले मोहिंदर सिंह को किसकी शह? बार-बार ED समन के बावजूद नहीं हो रही पेशी

- विज्ञापन -
Exit mobile version