PM मोदी की तरह दिखा सीएम का रोड शो
सीएम योगी के रोड शो में शामिल अधिकतर लोगों का कहना था कि सीएम योगी का रोड शो बिल्कुल पीएम मोदी के रोड शो जैसा था। गुमटी नंबर 5 निवासी गुरमीत ने कहा कि सीएम हाथ में ठीक वैसे ही कमल का कटआउट लिए थे, जैसे लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी अपने हाथों में कटआउट लेकर आए थे। पीरोड निवासी आनंद प्रकाश ने कहा कि सीएम ने रोड शो के दौरान हर वर्ग के लोगों से संवाद किया। उनके लिए ब्लॉक्स बनवाए, कमोबेश ऐसा ही दृश्य पीएम मोदी के रोड शो में दिखा था।
एक सप्ताह में दो बार कानपुर आए सीएम योगी
शहर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव क़ो लेकर सीएम योगी खुद कितना गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया का सकता है कि वे एक हफ्ते में दो बार कानपुर आए। नौ नवंबर क़ो जहां सीएम योगी ने शहर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में जनसभा की थी, वहीं 16 नवंबर यानी शनिवार क़ो बजरिया से लेकर संगीत टाकीज तक रोड शो किया। इससे पहले सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए बजरिया से लेकर संगीत टाकीज चौराहा तक 50 गलियों में आमजन की आवाजाही बंद रहीं। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया, रोड शो के शुरू होने से पहले संत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शंखनाद करते हुए रोड शो की शुरुआत हुई। 500 महिला मोर्चा की पदाधिकारी कमल की आकृति वाली भगवा साड़ी पहनकर नारों के साथ आगे चलीं।
रूट पर नौ ड्रोन से होती रही निगरानी
सीएम के इस रोड शो रूट पर नौ ड्रोन से निगरानी, 200 रूफ टॉप और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। रोड शो के दायरे में आने वाली सभी ऊंची इमारतों की प्रत्येक बालकनी और मंजिल पर सिपाही दूरबीन और वायरलेस हैंडसेट लेकर तैनात रहे, जो हर गतिविधि की सूचना कंट्रोल रूम को देते रहे, जबकि प्रत्येक बिल्डिंग के नीचे एक दरोगा तैनात रहा। इस दौरान रूट पर पड़ने वाले मकानों की छतें भी पुलिस ने चेक कर कीं। नौ चौराहों पर रोड शो के दौरान ड्रोन से निगरानी होती रही। वहीं, रूट पर जो निर्माणाधीन मकान थे, उनकी सामग्री हटा दी गई थी। लेफ्ट साइड पर 21 रास्तों पर बेरीकेडिंग कर दी गई थी। राइट साइड पर 32 जगह बेरीकेडिंग करा दी गई थी। इसके साथ ही रोड शो के रूट पर मिलने वाली 50 गलियों को बंद कर दिया गया था।
पूरे रूट पर ATS जवानों की रही निगरानी
सीसामऊ में रोड शो के दौरान सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे। इस वजह से लखनऊ से एटीएस की टीम भी मौजूद रही। सीएम के रोड शो वाले पूरे रूट पर एटीएस ने अलग से अपना सिक्योरिटी प्लान तैयार किया था।जिसके चलते सीएम के रोड शो वाले रूट पर एटीएस भी अलर्ट पर रही। रोड शो खत्म होने के बाद सीएम कार से कोका कोला चौराहा, अशोक नगर, लाजपत भवन, नगर निगम गेस्ट हाउस के सामने से होते हुए स्वरूप नगर मेट्रो स्टेशन, एलएलआर मेट्रो स्टेशन होते हुए गोल चौराहा पुल और फिर आईटीआई में बने हैलीपैड पर पहुंचे।यहां से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर गए।
Ghaziabad News: युवती की मोहब्बत में पड़ना पड़ा महंगा, बेरहमी से हुआ लाइफ का The End