- विज्ञापन -
Home Big News UP IPS Transfer: अफसरों के तबादले. आठ जिलों में बदले एसएसपी, मोहित...

UP IPS Transfer: अफसरों के तबादले. आठ जिलों में बदले एसएसपी, मोहित गुप्ता बने सचिव गृह

UP IPS

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक UP IPS फेरबदल का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार ने सोमवार देर रात 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें कई जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (SSP) को बदला गया है, वहीं वाराणसी के आईजी मोहित गुप्ता को सचिव गृह उत्तर प्रदेश के पद पर तैनात किया गया है। इन बदलावों को कानून-व्यवस्था को और सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

- विज्ञापन -

मोहित गुप्ता, जो अब तक वाराणसी के आईजी थे, उन्हें अब सचिव गृह, उत्तर प्रदेश शासन के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है। वहीं प्रयागराज में महाकुंभ मेला के डीआईजी रहे वैभव कृष्ण को आईजी वाराणसी परिक्षेत्र बनाया गया है। सहारनपुर के डीआईजी अजय कुमार साहनी को बरेली परिक्षेत्र का नया डीआईजी बनाया गया है।

इसी तरह मुजफ्फरनगर में तैनात एसएसपी अभिषेक सिंह को अब सहारनपुर परिक्षेत्र का डीआईजी नियुक्त किया गया है। अयोध्या के एसएसपी राजकरण नय्यर को गोरखपुर भेजा गया है जबकि गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर अब अयोध्या की कमान संभालेंगे।

इटावा के एसएसपी संजय कुमार को मुजफ्फरनगर में भेजा गया है, और फतेहपुर में पीएसी के सेनानायक अनूप कुमार सिंह को वहां का नया एसपी बनाया गया है। कौशांबी के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को इटावा का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है, जबकि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी राजेश कुमार द्वितीय को कौशांबी का एसपी बनाया गया है।

फतेहपुर के एसपी धवल अग्रवाल को डीसीपी गाजियाबाद नियुक्त किया गया है और संत कबीर नगर के एसपी सत्यजीत गुप्ता को डीसीपी कानपुर कमिश्नरेट बनाया गया है। वहीं, गोरखपुर रेलवे में एसपी संदीप कुमार मीना को संत कबीर नगर का नया एसपी बनाया गया है और लक्ष्मी निवास मिश्र को गोरखपुर रेलवे का एसपी नियुक्त किया गया है।

UP IPS तबादला सूची:

  1. मोहित गुप्ता – IG वाराणसी → सचिव गृह, लखनऊ
  2. वैभव कृष्ण – DIG महाकुंभ मेला → IG वाराणसी
  3. अजय कुमार साहनी – DIG सहारनपुर → DIG बरेली
  4. अभिषेक सिंह – SSP मुजफ्फरनगर → DIG सहारनपुर
  5. राजकरण नय्यर – SSP अयोध्या → SSP गोरखपुर
  6. डॉ. गौरव ग्रोवर – SSP गोरखपुर → SSP अयोध्या
  7. संजय कुमार – SSP इटावा → SSP मुजफ्फरनगर
  8. अनूप कुमार सिंह – सेनानायक PAC → SP फतेहपुर
  9. बृजेश कुमार श्रीवास्तव – SP कौशांबी → SSP इटावा
  10. राजेश कुमार द्वितीय – DCP गाजियाबाद → SP कौशांबी
  11. धवल अग्रवाल – SP फतेहपुर → DCP गाजियाबाद
  12. सत्यजीत गुप्ता – SP संत कबीर नगर → DCP कानपुर
  13. संदीप कुमार मीना – SP रेलवे गोरखपुर → SP संत कबीर नगर
  14. लक्ष्मी निवास मिश्र – SP भ्रष्टाचार निवारण संगठन → SP रेलवे गोरखपुर

क्या आपको इसका ग्राफिकल चार्ट या पीडीएफ फॉर्मेट भी चाहिए?

- विज्ञापन -
Exit mobile version