- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh योगी सरकार के मंत्री का बेरोजगारी पर बड़ा बयान, वीडियो हो रहा...

योगी सरकार के मंत्री का बेरोजगारी पर बड़ा बयान, वीडियो हो रहा है वायरल देखे

गाजियाबाद। कमिश्नर साहब ! यदि गरीब लोगों को बेरोजगार करोगे, तो चोरी-लूट करेंगे। ये कहना है योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप का। नरेंद्र कश्यप ने ये बात गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर और सीनियर आईपीएस अजय कुमार मिश्रा से फोन पर नसीहत भरे लहजे में कही।

- विज्ञापन -

नरेंद्र कश्यप ने कहा कि गाजियाबाद जिले में ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा के संचालन का जो फैसला लिया है उस पर पुनर्विचार करें और जाम से निजात का कोई ऐसा हल निकालें, ताकि किसी का रोजगार भी न जाए। सोमवार को मंत्री नरेंद्र कश्यप ने फोन पर ई-रिक्शा चालकों के विरोध और आम लोगों को ई-रिक्शा संचालन बंद कराने के फैसले के मद्देनजर ये बात पुलिस कमिश्नर से कही।

ये है मामला

दरअसल, गाजियाबाद में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए गाजियाबाद की ट्रैफिक पुलिस ने पहले हाईवे से ई-रिक्शा का संचालन रुकवा दिया था।

इसके बाद पुलिस ने पुराना बस अड्डा से लेकर डासना फ्लोई ओवर तक ई-रिक्शा के संचालन को रोक दिया था। इसका विरोध शुरू होने के बावजूद पुलिस ने पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड तक शहर के अति व्यस्त व्यापारिक इलाके अंबेडकर रोड पर भी ई-रिक्शा संचालन को बैन कर दिया था।

कांग्रेस-सपा सहित कई सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने पुलिस के इस फैसले का विरोध किया। जबकि गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से विधायक रहे नंदकिशोर ने पुलिस के इस फैसले को हिटलरशाही तक बताया था।

मामले में बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने फैसले में मध्यस्थता करते हुए डीसीपी नगर को ज्ञापन दिया। जिसके चलते अंबेडकर रोड पर तो ई-रिक्शा संचालन शुरू हो गया मगर बाकी जगहों पर संचालन पर रोक बरकरार है।

विधायक का कमिश्नर को नसीहत देने वाला वीडियो सुनें

- विज्ञापन -
Exit mobile version