प्रयागराज जाऐ तो अवश्य करें इन 5 प्राचीन मंदिरों के दर्शन
अगर आप प्रयागराज जा रहे हैं तो आपको इस धार्मिक नगरी में स्थित अन्य प्राचीन मंदिरों के दर्शन करने चाहिए।
यह मंदिर संगम तट पर स्थित है यहां हनुमान जी की लेटे हुए 20 फीट लंबी प्रतिमा है, मान्यता है कि माता गंगा हनुमान जी को स्नान कराती हैं।
लेटे हनुमान जी का मंदिर
वेणी माधव मंदिर
ये मंदिर दारागंज में स्थित नगर देवता की हैं,मान्यता है की वेणी माधव के दर्शन के बिना कल्पवास अधूरा है इस मंदिर की प्रतिमा शालिग्राम शिला से बनी है यहां माधव विष्णु रूप में खड़े हैं।
यमुना किनारे स्थित भगवान शिव के इस मंदिर में हर कामना पूरी होती है,माना जाता की यहां भगवान शिव नें काम को भस्म कर यहां स्वयं विराजमान हुए थे। इस मंदिर में मुक्तेश्वर और सिद्धेश्वर महादेव की शिवलिंग हैं।
नागवासुकि मंदिर
अलोपशंकरी देवी
इस मंदिर में लाल चुनरी में लिपटे एक पालने का पूजा होता है।
नागवासुकि मंदिर
इस मंदिर को नाग वासुकी के नाम से जानते है यहां कालसर्प दोष की पूजा भी होती है ।