कंधे, कमर और गर्दन का दर्द चुटकियों में होगा दूर, अपनाएं ये 8 आसान योगासन.
IMAGE CREDIT: Google
Author Name: Themidpost Desk Published Date: 10-02-2024
अक्सर हमारे सोने, बैठने या गलत पोजिशन में काम करने से शरीर के अंगों में दर्द होता है और दर्द कभी-कभी इतना ज्यादा होता है कि हम परेशान हो जाते हैं। हमारी गलत आदतें इन सब का कारण बनती हैं।
IMAGE CREDIT: Google
IMAGE CREDIT: Google
अगर आपको सर्वाइकल का दर्द है, तो आप अपने दोनों कंधों को पीछे लेकर जाएं, फिर अपनी ठुड्डी को बायीं तरफ लेकर जाएं और 5 तक काउंट करें। इसके बाद ठुड्डी को दाहिनी ओर लेकर जाएं दी फिर वही 5 तक गिने।
IMAGE CREDIT: Google
अपनी कमर को सीधा रखें और ठुड्डी को चेस्ट की ओर नीचे लें जाएं, करीब 10-20 सेकंड के लिए रुक जाएं। रिलेक्स करें और धीरे-धीरे अपने सिर को वापस ऊपर की ओर उठाएं और अब ठुड्डी को छत की तरफ उठाया और सिर को अपनी कमर की ओर लेकर जाएं।
IMAGE CREDIT: Google
अपनी कमर को सीधा रखें और धीरे-धीरे अपने सिर के राइट तरफ मोड़ा, जब तक आपको गर्दन और कंधे की साइड में खिंचाव महसूस न करें।
IMAGE CREDIT: Google
अपने कंधों को सीधा करें और ऊपर की तरफ उठाया और एक सर्कल में आगे की तरफ लेकर जाएं। इसे 6 बार करें और पहले वाली पोजीशन में लौटें।
IMAGE CREDIT: Google
यदि आप अपनी पीठ के बल सोते हैं, तो अपने घुटनों के नीचे एक तकिया रखें जो पीठ के निचले हिस्से को सहारा देने में भी मदद करेगा।
IMAGE CREDIT: Google
ठंड की वजह से हाथ धोने में कोताही ना बरतें। क्योंकि इस मौसम में फ्लू और इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा होता है।
IMAGE CREDIT: Google
पैरों को एक साथ मिलाकर शुरू करें। पीठ सीधी और चिन को थोड़ा ऊपर उठाएं। अपना केंद्र ढूंढकर ऊर्जाओं को संतुलित करें।
एक खास तरह का योगाभ्यास है, जिसे सूर्य नमस्कार के योगासनों में से एक गिना जाता है। उत्तानासन को अलग रूप से या फिर सूर्य नमस्कार की क्रिया के दौरान किया जा सकता है।
IMAGE CREDIT: Google