Kia Carnival 2023 Launch: एमपीवी सेगमेंट में मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा का बड़ा दबदबा है, लेकिन बहुत जल्द टोयोटा इनोवा और मारुति को टक्कर देने किआ की नई कार आ रही है। किआ की नई कार्निवल एमपीवी (New Kia Carnival MPV) कार ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में पेश होगी, जो ग्लोबल मार्किट में पहले से मौजूद चौथी जेनरेशन का मॉडल होगा। किआ की नई एमपीवी काफी हद तक एसयूवी डिजाइन और पहले के मुकाबले बड़े साइज में होगी। वहीं, इसमें तीन लेआउट- 7 सीटर, 9 सीटर और 11 सीटर में उपलब्ध होगी। किआ की इस 11 सीटर ऑप्शन में दो छोटी फैमिली आराम से सफर कर सकेंगी।
न्यू किआ कार्निवल का लुक होगा फ्रेश
किआ के मौजूदा मॉडल की तुलना में नई कार्निवल एमपीवी (New Kia Carnival MPV) की तरह ही दिखेगी। इसके साथ ही इसमें डायमंड पैटर्न के साथ स्लीक हेडलाइट्स और ‘टाइगर नोज’ ग्रिल मिलेगा। वहीं किआ की इस कार में बोनट लंबा करने के लिए ए-पिलर को कंपनी ने पीछे कर दिया है। वहीं, किआ कार्निवल के पिछले हिस्से में LED टेल-लाइट्स को एक बड़े एलईडी लाइट बार से जोड़ा गया है, जिसकी लंबाई 5.1 मीटर होगी, जो हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से बहुत लंबा होगा।
किआ कार्निवल में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स
किआ की नई किआ कार्निवल के फीचर्स (New Kia Carnival Features) की बात करें तो इसमें 12.3-इंच वाले दो डिस्प्ले दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट भी मिलेगा। इसके अलावा किआ कार्निवल में तीन-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर, प्रीमियम साउंड सिस्टम और लेन डिपार्चर वार्निंग, फ़ॉरवर्ड कोलिसन असिस्ट और मल्टीपल एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
किआ कार्निवल का इंजन और कीमत
किआ कार्निवल के इंजन (New Kia Carnival Engine) की बात करें तो इस कार को ग्लोबल मार्केट में दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। किआ कार्निवल में पहला इंजन ऑप्शन 201hp, 2.2-लीटर डीजल इंजन और दूसरा 296hp, 3.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। आपको बता दें, भारत में किआ कार्निवल केवल डीजल इंजन में ही मिल सकती है, जिसकी शुरूआती कीमत 30 लाख रुपये होगी और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 40 लाख रुपये होगी।