- विज्ञापन -
Home Auto आ गई Porsche Panamera, ‘पापा’ अब तो ये ही लेनी है, 5...

आ गई Porsche Panamera, ‘पापा’ अब तो ये ही लेनी है, 5 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की स्पीड

Porsche Panamera में 8 वे एडजस्टेबल इलेक्ट्रिक सीट्स दी गई हैं। इसमें 353 hp का इंजन दिया गया है। यह कार महज 5 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है।

Porsche Panamera
Porsche Panamera

2024 Porsche Panamera: Porsche ने अपनी नई कार Panamera को इंडिया में लॉन्च किया है, ये कार किसी हॉलीवुड मूवी में दिखने वाली स्पोर्ट्स कार की तरह जानदार लुक लेती है। इसके रापचिकलुक के पीछे इसका हाई पावर इंजन छिपा हुआ है। जिसमें V6 2.9 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार 1.7 करोड़ एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर की जा रही है।

हैवी सस्पेंशन पावर और पिकअप

- विज्ञापन -

Porsche Panamera में 8 वे एडजस्टेबल इलेक्ट्रिक सीट्स दी गई हैं। इसमें 353 hp का इंजन दिया गया है। यह कार महज 5 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है। यह लग्जरी कार है, जिसमें हाई कम्फर्ट के लिए एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट (PASM) दिया गया है। कार का इंजन 500 nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो हाई पीकअप के लिए बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

वायरलेस चार्जिंग और ADAS

इस हाई क्लास कार में वायरलेस चार्जिंग, एडवास्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और छह एयरबैग  दिए गए हैं। कार में रियर सीट पर एसी वेंट दिए गए हैं। यह कार सड़क पर 272 kmph की है टॉप स्पीड देती है। कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन आता है। इसमें टचस्क्रीन स्क्रीन और स्टीयरिंग व्हील पर ड्राइविंग मोड सिलेक्ट का ऑप्शन दिया गया है। यह कार 12.3 इंच का HD टचस्क्रीन इंफोटेनमें के साथ आती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

- विज्ञापन -
Exit mobile version