- विज्ञापन -
Home Auto आ गई नई Triumph Tiger, रेत हो या पहाड़ सरपट दौड़ेगी यह...

आ गई नई Triumph Tiger, रेत हो या पहाड़ सरपट दौड़ेगी यह धाकड़ बाइक

2024 Triumph Tiger new edition में डुअल कलर ऑप्शन मिलेगा। इसमें स्पोक व्हील और डीलरशिप पर अलॉय व्हील का भी ऑप्शन मिलेगा। इसमें सात इंच टीएफटी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर दिया गया है। यह 888 सीसी इंजन पावर की बाइक है।

2024 Triumph Tiger new edition
2024 Triumph Tiger new edition

2024 Triumph Tiger new edition: इन दिनों ऐसी बाइक ज्यादा बिक रही हैं जो पहाड़ों पर सॉलो ट्रिप पर सिटी में नौकरी पर जाने दोनों कामों में काम आए। लोग वीकेंड पर बाइक राइड करना पसंद करते हैं। इसी को देखते हुए हाल ही में 2024 Triumph Tiger new edition लॉन्च किया गया है। यह बाइक सॉलिड पावर के साथ पेश की गई है, जो रेत, पहाड़ और पानी तीनों पर सरपट दौड़ेगी। बाइक में तेज स्पीड के साथ सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक हैं।

सभी एडवांस फीचर्स

- विज्ञापन -

जानकारी के अनुसार नई Tiger 900 सीरीज के जीटी वेरिएंट को 13.95 लाख रुपये और रैली प्रो वेरिएंट को 15.95 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ले सकते हैं। इसमें राइड के लिए रोड, रेन, स्‍पोर्ट और ऑफ रोड जैसे मोड्स दिए गए हैं। यह हाई स्पीड बाइक है, जो 5 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्‍टम और कॉर्नरिंग एबीएस दिया गया है। यह हाई लेवल एबीएस है जो दोनों टायरों पर राइडर को फुल कंट्रोल देता है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

हाई पावर बाइक में 800 सीसी का इंजन

2024 Triumph Tiger new edition में डुअल कलर ऑप्शन मिलेगा। इसमें स्पोक व्हील और डीलरशिप पर अलॉय व्हील का भी ऑप्शन मिलेगा। इसमें सात इंच टीएफटी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर दिया गया है। यह 888 सीसी इंजन पावर की बाइक है, जिसमें सड़क पर 108 पीएस की अधिकतम पावर मिलती है। बाइक में 12 वॉल्‍व डीओएचसी इंजन दिया गया है जो 90 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क निकालता है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

- विज्ञापन -
Exit mobile version