- विज्ञापन -
Home Auto Auto expo 2023: दो साल बाद ऑटो एक्सपो का हुआ आगाज़, स्वदेशी से...

Auto expo 2023: दो साल बाद ऑटो एक्सपो का हुआ आगाज़, स्वदेशी से लेकर विदेशी कंपनियों तक के दिखेंगे शानदार मॉडल्स; जानिए डिटेल्स

- विज्ञापन -

Auto expo 2023: लंबे इंतज़ार के बाद आज बुधवार को आखिरकार भारत में नए वाहनों की प्रदर्शनी का सबसे बड़ा मेला ऑटो एक्सपो 2023  (Auto expo 2023) का आगाज़ शुरू हो चुका है। इस मेले में दुनियाभर की प्रतिष्ठित वाहन कंपनियां अपने टू—व्हीलर से लेकर चौपहिया तक के शानदार वाहनों को प्रदर्शित करेगीं। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो सेंटर में इस मेले का आयोजन होने जा रहा है जिस पर देश के लाखों के ग्राहकों की नज़रे टिकी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मेले में स्वदेशी कंपनियां भी हिस्सा ले रही है और साथ ही साथ मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा ऑटो, किआ मोटर्स, ह्यूंदै मोटर्स, एमजी मोटर इंडिया, टोयोटा-लेक्सस और बीवाईडी जैसी पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनियों के साथ टू-व्हीलर कंपनियों भी हिस्सा ले रही है। 

Take a first look at Maruti Suzuki eVX concept!
Unveiled at Auto Expo 2023.
.@Maruti_Corp
.#marutisuzuki #marutiarena #reels #trending #autoexpo #autoexpoindia #autoexpo2023 #automobile #automotive #91wheels pic.twitter.com/y2RW8Bla9f

— 91Wheels.com (@91wheels) January 11, 2023

यह मेला 18 जनवरी तक चलेगा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Auto expo 2023 आम लोगों को लिए 13 जनवरी से शुरू किया जाएगा और अगर आप भी वाहनों के इस सबसे बड़े मेला का भ्रमण करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले ऑनलाइन टिकट करानी होगी। बताया जा रहा है कि यह मेला 18 जनवरी तक चलेगा। वहीं, आपको पॉपुलर एग्जीबिटर और उनके वेन्यू हॉल के बारे में बताएं तो मारुति सुजुकी 9 नंबर में है। वहीं, Tata Motors 14, Hyundai Motors 3, Kia Motors 7, MG Motor India 15, Toyota-Lexus 10, BYD 5, SML-Isuzu 12, JBM 12, Ashok Leyland 12, Omega Shaky 11 जैसी कंपनियां इन हॉल में अपने प्रोडक्ट शोकेस कर रही है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version