- विज्ञापन -
Home Auto 2023 MG Hector: एडीएएस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई एमजी हेक्टर का...

2023 MG Hector: एडीएएस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई एमजी हेक्टर का फेसलिफ्ट वर्जन, जानिए क्या है इसकी कीमत

2023 MG Hector Facelift: भारत में एमजी मोटर इंडिया ने अपनी नेक्‍स्‍ट-जेन हेक्‍टर को लॉन्च कर कर दिया है। ये एमजी हेक्टर का फेसलिफ्ट (MG Hector Facelift) वर्जन है, जो कंपनी ने पांच वेरिएंट- स्टाइल, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो में पेश किया है। नेक्‍स्‍ट-जेन हेक्‍टर में आपको  5, 6 और 7 सीटर ऑप्‍शन मिलेंगे। वहीं, एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट वर्जन में ऑटोनॉमस लेवल 2 (ADAS) टेक्‍नोलॉजी को सबसे बड़े अपडेट के रूप में ऑफर किया गया है, जिसमें ट्रैफिक जैम असिस्‍ट (TJI) सहित कुल 11 फीचर्स शामिल हैं। एमजी की नेक्‍स्‍ट-जेन हेक्‍टर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 14.72 लाख रुपये से शुरू होकर 22.42 लाख रुपये के बीच है। 

नेक्‍स्‍ट-जेन हेक्‍टर के फीचर्स 

- विज्ञापन -

एमजी की नई जेनरेशन एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट (MG Hector Facelift) वर्जन के फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में आर्जाइल-प्रेरित डायमंड मेश ग्रिल दिया है, जो कार को ज्यादा अग्रेसिव और बोल्ड बनाता है। इसके साथ ही इसमें 35.56 सेंटीमीटर (14 इंच) एचडी पोट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, डिजिटल ब्‍लूटूथ की (Key) दी हुई है, जिसमें की-शेयरिंग फंक्‍शन भी मिलेगा। वहीं, इस कार में 75 से ज्यादा कनेक्‍टेड फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा नेक्‍स्‍ट-जेन हेक्‍टर में आई-स्‍मार्ट टेक्‍नोलॉजी के साथ इंटेलीजेंट ऑटो टर्न इंडीकेटर्स भी दिए हैं, जो जो मोड़ पर आपके स्टीयरिंग घुमाने के साथ ही ऑन हो जाते हैं। 

 
एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में सेफ्टी फीचर्स 

एमजी की नेक्स्ट-जेन हेक्टर (Next-Gen-Hector) में दिए गए सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए, तो इसमें इंटेलीजेंट ट्रैफिक जैम असिस्‍ट (TJA) टेक्नोलॉजी दी हुई है जो ट्रैफिक जैम में वाहन को लेन के बीच में रखती है। वहीं, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल की सहायता से सामने वाले वाहनों से सुरक्षित दूरी भी बनाकर रखती है, जिससे ट्रैफिक में इस को चलाना आसान हो जाता है और बार बार पैडल यूज करने की जरूर नहीं होती। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग्‍स, 360-डिग्री एचडी कैमरा, इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम (TCS), हिल असिस्‍ट कंट्रोल (HAC), ऑल फोर-व्‍हील डिस्‍क ब्रेक्‍स, सभी सीटों के लिए 3-प्‍वाइंट सीट बेल्‍ट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी) और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version