- विज्ञापन -
Home Auto Bajaj Pulsar NS400: 3 मई को लॉन्च होने जा रही बजाज की...

Bajaj Pulsar NS400: 3 मई को लॉन्च होने जा रही बजाज की पल्सर NS400 बाइक, जानिए डिटेल

Bajaj Pulsar NS400 में अपडेटेड फीचर्स जैसे रियर टाइम इंफो, डिजिटल कंसोल मिलेगा। यह बाइक स्टाइलिश अलॉय व्हील के साथ पेश की जा रही है।

Bajaj Pulsar NS400

Bajaj pulsar ns 400 bike launched on 3 may detail in hindi: यंगस्टर्स को तेज चलने वाली बाइक्स पसंद आती हैं। आजकल युवाओं में कलरफुल और हाई एंड बाइक्स का ट्रेंड है। इन मोटरसाइकिल में हाई पावर इंजन के साथ धांसू लुक्स मिलते हैं। 3 मई को ऐसे ही कए बाइक Bajaj Pulsar NS400 लॉन्च होने वाली है, जिसका बाइक्स लवर्स को बहुत लंबे समय से इंतजार था। इस बाइक में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक डैशिंग कलर ऑप्शन में मिलेगी।

लिक्विड-कूल्ड इंजन

- विज्ञापन -

नई Bajaj Pulsar NS400 में अपडेटेड फीचर्स जैसे रियर टाइम इंफो, डिजिटल कंसोल मिलेगा। यह बाइक स्टाइलिश अलॉय व्हील के साथ पेश की जा रही है। इसमें ट्यूबलेस टायर मिलेंगे। बाइक में 373.2cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन है, यह इंजन लॉन्ग रूट्स पर जल्दी से हीट नहीं होता है, जिससे बाइक हाई माइलेज निकालने में मदद मिलती है। यह बाइक फ्रंट से दिखने में बेहद मस्कुलर लगती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ड्यूल-चैनल ABS सिस्टम

बजाज पल्सर की इस अपटेड वर्जन में स्प्लिट-सीट सेटअप है, जिससे सफर करने के दौरान ज्यादा थकान नहीं होना है। यह धाकड़ बाइक LED प्रोजेक्टर हेडलैंप क्लस्टर और चौड़े सिंगल-पीस हैंडलबार के साथ ऑफर की जा रही है। बाइक में  शार्प टर्न इंडिकेटर्स के साथ चौड़ा सीट साइज मिलता है। बाइक में आरामदायक सफर के लिए फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए ड्यूल-चैनल ABS यानि एंटी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, यह तेज स्पीड में राइडर को दोनों टायरों पर एडिशन कंट्रोल देता है। अनुमान है इसकी कीमत 2.1 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

- विज्ञापन -
Exit mobile version