- विज्ञापन -
Home Auto 125 CC इंजन पावर के यह स्कूटर हैं बेस्ट, शानदार फीचर्स और...

125 CC इंजन पावर के यह स्कूटर हैं बेस्ट, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Suzuki Access 125 सुजुकी के पॉपुलर स्कूटर ऐक्सेस 125 की ऑन-रोड कीमत 92,990 रुपये से लेकर 1.08 लाख रुपये तक है। इस स्कूटर की माइलेज 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।

Honda Activa Electric 2024(1)
Honda Activa Electric 2024(1)

Best 125 cc scooters: 125 सीसी के स्कूटर एंट्री लेवल व्हीकल होते हैं, यह किफायती कीमत पर आते हैं। सड़क पर इनकी माइलेज जबरदस्त होती है। इनमें न्यू जनरेशन के लिए अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इंडिया में इस सेंगमेंट में स्कूटरों की सबसे अधिक डिमांड है। यह हाई सेल सेगमेंट  है, सभी टू व्हीलर निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में कई ऑप्शन देती हैं। आइए आपको बताते हैं बाजार में इस सेगमेंट के कुछ स्कूटर्स के बारे में।

होंडा एक्टिवा 125

- विज्ञापन -

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) की ऑन-रोड कीमत 94,666 रुपये से शुरू होकर 1.05 लाख रुपये तक जाती है। इस फैमिली स्कूटर की माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।

टीवीएस जुपिटर 125

टीवीएस मोटर कंपनी के टॉप सेलिंग स्कूटर टीवीएस जुपिटर 125 (TVS Jupiter 125) की ऑन-रोड प्राइस 99,701 रुपये से लेकर 1.11 लाख रुपये तक है। जुपिटर 125 की माइलेज 57.27 kmpl तक है।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

सुजुकी ऐक्सेस 125

सुजुकी के पॉपुलर स्कूटर ऐक्सेस 125 (Suzuki Access 125) की ऑन-रोड कीमत 92,990 रुपये से लेकर 1.08 लाख रुपये तक है। इस स्कूटर की माइलेज 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।

टीवीएस एनटॉर्क

टीवीएस के स्पोर्टी स्कूटर एनटॉर्क (TVS NTORQ 125) की ऑन-रोड प्राइस 97,752 रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक है। इसकी माइलेज 54.33 kmpl तक की है।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

- विज्ञापन -
Exit mobile version