- विज्ञापन -
Home Auto Burgman Street 125EX: सुजुकी ने जर्मनी में पेश किया अपना शानदार प्रीमियम स्कूटर,...

Burgman Street 125EX: सुजुकी ने जर्मनी में पेश किया अपना शानदार प्रीमियम स्कूटर, जानिए फीचर्स व कीमत

- विज्ञापन -

Suzuki new Burgman Street 125EX: जापानी बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने जर्मनी में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय बाइक व स्कूटर फेयर में अपने फ्लैगशिप माॅडल बर्गमैन (Suzuki new Burgman Street 125EX) का नया प्रीमियम वर्जन लाॅन्च किया है। साथ ही साथ कंपनी ने अपना स्टेट्स और अधिक बेहतर चमकाने के लिए बर्गमैन एड्रेस 125 और एवेन्यू 125 को भी लाॅन्च किया है। आपको बता दे कि सुजुकी एड्रेस इंडिया में एक्सेस 125 नाम से मौजूद है यह स्कूटर भारत में सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर की श्रेणी में आता है। 

52.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज

साथ ही अगर कंपनी ने इस नए स्कूटर बर्गमैन स्ट्रीट 125 ईएक्स की बात की जाए तो इसके इंजन में कंपनी ने ज्यादा बदलाव नहीं किया है लेकिन इसको काॅस्मैटिक तौर पर पूरी तरह से बदल दिया गया है जिससे यह स्कूटर अधिक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इस स्कूटर को कंपनी ने राइडर की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने इस नए स्कूटर को लेकर दावा कर रही है कि यह स्कूटर 52.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। 

इंजन है खास

कंपनी सुजुकी ने बर्गमैन स्ट्रीट 125 ईएक्स (Suzuki new Burgman Street 125EX) में एसईपी इंजन का उपयोग किया है जो इससे पहले एक्सेस और एवनिस में कंपनी ने दिया था। ये स्कूटर अल्फा इंजन से लैस होने वाला कंपनी का पहला व्हीकल होगा। ये इंजन आइडल स्टॉप सिस्टम और साइलेंट स्टार्टिंग सिस्टम को बेहतर सपोर्ट करते हैं। इसके साथ ही इसमें अल्फा इंजन का ऑप्‍शन भी है। एसईपी और अल्फा इंजन के साथ इस स्कूटर का कार्बन उत्सर्जन काफी कम है और ये माइलेज भी अच्छा देता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version