5 Rupee Mata Vaishno Devi Coin: कुछ पुराने सिक्के व नोट हमारे पास मौजूद होते हैं लेकिन हमें इस बात की जानकारी नहीं होती कि वह नोट व सिक्के चंद मिनटों में हमारी किस्मत बदल सकते हैं। इंडियन मार्केट से लेकर इंटरनेशनल मार्केट तक इन सिक्कों की कीमत लाखों रूपए होती हैं। जब कोई पुराना सिक्का या कोई खास सिक्का जो प्रचलन में बहुत कम होता है या गिने चुने स्तर पर मिलता है तो वह एंटिक माना जाता है और लोग इन सिक्कों की कीमत मुंहमांगी देते हैं। ये सिक्के आनॅलाइन वेबसाइट पर बेच कर आप अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं। आज हम आपको 5 रुपये के ऐसे पुराने सिक्के के बारे में बता रहे हैं जिसकी लाखों रूपए कीमत हैं।
सिक्के में ये होनी चाहिए खासियत
ऐसे में अगर आपके पास 5 रुपये का ऐसा सिक्का है जिसके पर ‘ ‘माता वैष्णों देवी’ का चित्र बना हुआ है और 2002 लिखा है तो इन्हें आप घर बैंठे 5 से 8 लाख में आसानी से बेच सकते है। ऐसा 10 रुपये का भी सिक्का आपको मालामाल बना सकता है। इन सिक्कों को आप coinbazzar.com, ebay.com, quikr.com वेबसाइट पर बेच सकते है।
Online कैसे बेचे नोट?
रुपए के सिक्के को आप www.ebay.com या www.cinebazaar.com वेबसाइट पर बेच सकते है।
सिक्के को बेचने के लिए सबसे पहले आपको इन दोनों वेबसाइट में से किसी एक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
उसके बाद आप अपना नाम ,पता ,फ़ोन नंबर या ईमेल आईडी इस वेबसाइट पर दर्ज करे।
जो रुपए सिक्का आपके पास है उसकी एक स्पष्ट सी फोटो वेबसाइट पर अपलोड करे।
वेबसाइट आपके द्वारा दी गयी सूचना को एक विज्ञापन के रूप में उन लोगो तक पहुंचाएगी जो सिक्का को खरीद रहे है।
आपके द्वारा दिए गए कॉन्टैक्ट पर खरीददार आपसे संपर्क करेंगे और फि आप अपने सिक्के की सही कीमत लगाकर बेच सकते है।