- विज्ञापन -
Home Auto Car Care Tips: कार में कब बदलना चाहिए इंजन ऑयल? कहीं मैकेनिक...

Car Care Tips: कार में कब बदलना चाहिए इंजन ऑयल? कहीं मैकेनिक तो नहीं कर रहा आपसे ‘धोखा’

इंजन ऑयल अधिक पुराना होने पर वह काला पड़ जाता है। जिससे कार को स्टार्ट करने में परेशानी होती है  और यह इंजन के अन्य पार्ट्स को नुकसान पहुंचाने लगता है।

car care tips
car care tips

Car Care Tips: लोगों को ऐसी गाड़ियां ज्यादा पसंद आती हैं, जिनकी सर्विस कॉस्ट कम हो। बाजार में आफ्टर मार्केट सर्विस सेंटर मौजूद हैं। शोरूम के मुकाबले बाहर से सर्विस करवाना सस्ता  पड़ता है। सर्विस कहीं से भी करवाएं इंजन ऑयल को कब बदलना यह आपकी ड्राइविंग स्क्लि पर निर्भर करता है। अगर आप तेज स्पीड में कार चलाते हैं या फिर आपकी कार कम चलती है तो यह जल्दी बदला जाएगा। इसके अलावा अगर आप सामान्य रूप से रोजाना 50 से 100 किलोमीटर तक कार चलाते हैं तो यह न्यूनतम 10000 किलोमीटर के बाद बदलना चाहिए।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: 10 लाख से कम में मिलती है Maruti की यह SUV कार, 209 लीटर का बूट स्पेस और 26 की माइलेज

व्हीकल लंबे समय खड़े रहने पर इंजन ऑयल  खराब हो जाता है

इंजन ऑयल अधिक पुराना होने पर वह काला पड़ जाता है। जिससे कार को स्टार्ट करने में परेशानी होती है  और यह इंजन के अन्य पार्ट्स को नुकसान पहुंचाने लगता है। सर्दियों में इंजन ऑयल जम जाता है। व्हीकल लंबे समय खड़े रहने पर भी यह खराब हो जाता है। इंजन ऑयल कहीं से भी डलवाएं यह अच्छी कंपनी का होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 10 लाख से कम में मिलती है Maruti की यह SUV कार, 209 लीटर का बूट स्पेस और 26 की माइलेज

टायर में हवा कम होने से माइलेज कम होती है

इंजन ऑयल के अलावा कार में बैटरी महत्वपूर्ण पार्ट होती है। अगर यह डाउन हो गई तो कार स्टार्ट ही नहीं होगी। इसलिए खासकर सर्दी के मौसम में अपनी कार को समय-समय पर चलाते रहे। वहीं, टायरों में हवा के प्रेशर को सही रखें। हवा कम होने से माइलेज कम मिलती है। इसके अलावा कार के एयर फिल्टर को चेक करें। कार कें एंटी फॉगिंग एलिमेंट को पूरा रखें।

ये भी पढ़ें: 10 लाख से कम में मिलती है Maruti की यह SUV कार, 209 लीटर का बूट स्पेस और 26 की माइलेज

- विज्ञापन -
Exit mobile version