Car Price Hike Before Budget: आज यानी 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2023 (Budget 2023) पेश करेगी। बजट 2023 का आम नागरिकों को बहुत बेसब्री से इंतजार है कि सरकार उनके लिए क्या खुशख़बरी लाने वाली है। वहीं, इस बार के बजट में बहुत सी चीजें महंगी होने वाली है, जिसका असर ऑटो सेक्टर पर भी पड़ेगा। आपको बता दें, बजट से पहली कुछ कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो चुकी है। नए साल में कई कंपनियों ने अपनी कार महंगी कर दी है। आज हम आपको बताते है कि बजट से पहले कौन सी कार महंगी हुई है।
— कार महंगी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) भी शामिल है, जिसने अपनी आई20 हैचबैक मॉडल लाइनअप की कीमत 21,500 रुपये तक बधाई है। कीमत में वृद्धि के बाद हुंडई हैचबैक की कीमत 7.18 लाख रुपये से 10.91 लाख रुपये तक हो गई है.
— महिंद्रा कंपनी ने भी अपनी स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी (Mahindra Classic SUV) की कीमत में 85,000 रुपये तक बढ़ाई है। इसके बाद स्कॉर्पियों के S वेरिएंट की कीमत 12.84 लाख रुपये और S11 वेरिएंट की कीमत 16.14 लाख रुपये तक हो गयी है।
— इसके साथ ही महिंद्रा ने अपने XUV700 (XUV700) मॉडल की कीमत भी 64,000 रुपये तक बढ़ा दी है। एक्सयूवी700 एसयूवी मॉडल लाइनअप वर्तमान में दो सीरीज एमएक्स और एएक्स के अंदर पेट्रोल और डीजल के 23 वेरिएंट उपलब्ध है, जिनकी कीमत 13.45 लाख रुपये से लेकर 25.48 लाख के बीच है।
— टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी अपने ICE यात्री वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है और बढ़ी हुई कीमतें 1 फरवरी से लागू होगी। टाटा मोटर्स की कारों की कीमत 1.2 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी। टाटा मोटर्स की महंगी होने वाली कारों में टियागो, अलट्रोज, टिगोर, पंच, नेक्सन, हैरियर, सफारी शामिल हैं।
— मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भी हाल ही में अपनी कई कारों की कीमत में 1.1 फीसदी तक बढ़ोत्तरी की है, जो 16 जनवरी 2023 लागू है। मारुति की इन कारों में ऑल्टो, वैगनआर, बलेनो जैसी लोप्रिय कार शामिल है।