- विज्ञापन -
Home Sports IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, ये...

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर

- विज्ञापन -

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है और इस सीरीज का आयोजन भारत की धरती पर होना है। ये सीरीज 4 मैचों की होगी। बता दें कि ये सीरीज भारत के लिए बेहद ही जरूरी है और अगर टीम इसे जीत लेती है तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के शानदार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं और उनके दूसरे टेस्ट मैच में भी खेलने पर संशय जारी है।

चोट के चलते बाहर हुए श्रेयस अय्यर

दरअसल पीठ की चोट से जूझ रहे श्रेयस अय्यर के दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट होने की उम्मीद है हालांकि वो इस समय बेंगुलरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कई इंजेक्शन लेने के बीद भी अय्यर के पीठ के निचले हिस्से में अभी भी दर्द की शिकायत है। ऐसे में उन्हें कम से कम दो हफ्ते आराम की सलाह दी गई है। जानकारी के मुताबिक उनकी चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है जिसके चलते वो पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। वहीं उनके दूसरे टेस्ट में भी खेलने पर संशय बना हुआ है।अब श्रेयस के बाहर होने के बाद सूर्यकुमार यादव के लिए रास्ता साफ हो चुका है और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं।

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट, 9-13 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर

दूसरा टेस्ट,17-21 फरवरी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली,

तीसरा टेस्ट, 1-5 मार्च, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला,

चौथा टेस्ट,9-13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए IND और AUS स्कवायड

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर),  शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान),एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version