- विज्ञापन -
Home Auto Cars in Demand: फेस्टिव सीजन में इस सेगमेंट में हुई कारों की...

Cars in Demand: फेस्टिव सीजन में इस सेगमेंट में हुई कारों की जमकर बिक्री, बाजार में हो रही है बंपर डिमांड

- विज्ञापन -

Cars in Demand: भारत में ज्यादातर वाहनों की बिक्री फेस्टिव सीजन में होती है। वाहन निर्माता कंपनियां भी पूरे साल फेस्टिव सीजन का वेट करती रहती है क्योंकि ग्राहक दिवाली के मौके पर वाहन खरीदना शुभ मानते हैं। फेस्टिव सीजन (Festive season) में वाहनों की डिमांड भी अधिक रहती है और बिक्री में बढोत्तररी भी होती है। हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार, भारत में फेस्टिव सीजन में पैसेन्जर वाहनों की बिक्री में अधिक वृद्धि हुई है। इसके अलावा सबसे अधिक मांग एसयूवी (Sports Utility Vehicle) और हाइब्रिड कैटेगरी वाले वाहनों की रही हैं। 

2022-23 की पहली छमाही में वाहनों की बिक्री में 34 प्रतिशत की हुई वृद्धि
ग्रांट थॉर्नटन भारत पार्टनर और नेशनल सेक्टर लीडर (ऑटो) साकेत मेहरा ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में वाहनों की बिक्री में 34 प्रतिशत सालाना वृद्धि हुई है। पैसेंजर वाहनों का उद्योग महामारी के प्रभाव धीरे-धीरे उबर रहा है।’’ इसके आगे उन्होंने कहा, ‘‘सर्वे के अनुसार वाहनों की सप्लाई चेन में सुधार हुआ है और कोरोना महामारी के बाद इस बार फेस्टिव सीजन में वाहनों की डिमांड बढ़ी है।

इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की मांग में भी हुई वृद्धि 
एक और सर्वे के अनुसार, 31 प्रतिशत लोग एसयूवी व्हीकल (SUV Vehicle) खरीदनें की प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं, 28 प्रतिशत कॉम्पैक्ट कारों (compact cars) की डिमांड हो रही है। साल 2021 के मुकाबले पांच गुना वृद्धि एसयूवी वाहनों की डिमांड में। इसके अलावा साल 2021 के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड में 46 प्रतिशत और हाइब्रिड कारों की डिमांड में 62 प्रतिशत बढोत्तरी हुई हैं।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version