Dhanteras New Car: भारत में फेस्टिव सीजन में वाहनों की जमकर बिक्री होती है और कंपनियां भी अपने ग्राहकों को वाहनों की खरीद पर कई ऑफर देती है। अगर आप भी इस धनतेरस (Dhanteras) पर कोई वाहन खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए इस बार धनतेरस पर वाहन खरीदना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा ,क्योंकि ज्यादा डिमांड के कारण अब डीलरों ने बुकिंग बंद कर दी है। ऑटो इंडस्ट्री (Auto industry) के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर को धनतेरस के मौके पर 4 लाख से ज्यादा लोगों ने वाहनों की बुकिंग की है। आपको बता दें, इससे पहले नवरात्री के मौके पर भी गाड़ियों की जमकर बिक्री हुई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, 26 सितंबर से 5 अक्टूबर, 2022 के बीच नवरात्रों में वाहनों की 5,39,227 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जिनमें 1,10,521 पैसेंजर वाहन और 3,69,020 टू-व्हीलर्स शामिल हैं।
65 हफ्तों से ज्यादा वेटिंग में चल रही है गाड़ियों की डिलीवरी
जिन लोगों ने धनतेरस से पहले अपने वाहन की बुकिंग की है उन लोगों को धनतेरस पर अपने वाहन की डिलीवरी हो जाएगी। अभी तक बहुत सी गाड़ियों की 65 हफ्तों से ज्यादा डिलीवरी वेटिंग में चल रही है। टाटा मोटर्स और रेनो इंडिया (Tata Motors and Renault India) के शोरूम के मालिक अजय अग्रवाल ने एएनआई को बताया कि साल दर साल वाहनों की बिक्री की दोगुनी वृद्धि हो रही है। इसके आगे अग्रवाल ने कहा, “नवरात्रि हमारे लिए बहुत ही शानदार रही है और हमें उम्मीद है कि धनतेरस काफी बेहतर होगा।” वहीं ,अग्रवाल ने कहा कि “वे उम्मीद कर रहे हैं कि यह उनके लिए अब तक का सबसे अधिक बिक्री वाला धनतेरस होगा।” उन्होंने कहा, उत्तर भारत का बाजार बड़े स्तर पर त्योहारों और शादियों से चलता है। सौभाग्य से अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में दिवाली, दुर्गा पूजा जैसे त्योहार आते हैं और उसके बाद, नवंबर में शादी के मौके पर वाहनों की बहुत डिमांड रहती है।