- विज्ञापन -
Home Business Diwali Offers 2022: दिवाली पर दिल्ली की इन जगहों पर करें खरीदारी, मिल...

Diwali Offers 2022: दिवाली पर दिल्ली की इन जगहों पर करें खरीदारी, मिल रहे बंपर डिस्काउंट, पढ़ें खबर

- विज्ञापन -

Diwali Offers 2022: देश में धनतेरस और दिवाली में  अब कुछ ही दिन बचे है ,ऐसे में लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से त्यौहारी सीजन में ज्यादा रौनक देखने को नहीं मिली। ऐसे में इस बार लोग दिवाली (Diwali) के त्यौहार की  जमकर तैयारियां कर रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के बाजारों में भी दिवाली की खरीददारी पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर से  है तो आप भी इस मौके का फायदा ले सकते हैं। कपड़े, गिफ्ट आइटम, बर्तन, जूलरी, फुटवियर, कॉस्मेटिक आइटम से ले कर सभी पर भारी छूट मिल रही है।दिवाली के लिए व्यापारियों ने भी अपना स्टॉक जमा किया हुआ है,क्योंकि दिवाली के मौके पर ही लोग जमकर खरीददारी करते हैं। आपको आपको बताते है, कि दिल्‍ली-एनसीआर की कौन सी जगहों पर दिवाली शॉपिंग के लिए ऑफर मिल रहे हैं।  

सरोजनी मार्किट (दिल्ली) 
दिल्ली की सरोजनी मार्किट (Sarojini Market) से शॉपिंग कर रहे लोगों ने बताया कि यहाँ सर्दियों के कपड़ों कि जमकर बिक्री हो रही हैं। इसके अलावा यहां हाउस डेकोरेशन का सामान थोड़ा महंगा मिल रहा है। इसके साथ ही यहाँ लड़ी 250 रुपये और लैम्‍प की रेंज भी 250 रुपये से लेकर ढाई-तीन हजार रुपये तक बिक रहे है। 

आपको बता दें, दिल्ली के सरोजिनी नगर में जूते, कपड़े, डेकोरेशन (Decoration) का सामन, फैंसी सामान, ज्वैलरी , साड़ी, एक्सपोर्ट सरप्लस का सामान भी बहुत मिलता है। इसी कारण यहाँ बहुत भीड़ रहती है। सरोजनी का बाजार  सुबह 10 बजे से रात साढ़े 9 बजे तक खुलता है ,लेकिन फेस्टिव सीजन में यहाँ बाजार  रात 11 बजे तक भी खुला रहता है। 

सरोजिनी मार्केट शॉपकीपर्स असोसिएशन के प्रेजिडेंट कुलदीप साहनी के बताया कि कोरोना के बाद इस साल बाजार में काफी चहल पहल नजर आरही है। दीपावली के बाद भैया दूज, छठ पूजा, गुरु पूरब, शादी-ब्याह का सीजन, क्रिसमस और नया साल आने वाला है। उन्होंने बताया कि सरोजिनी नगर के मेन मार्केट, बाबू मार्केट, मिनी मार्केट और सब्जी मार्केट में लगभग 500 दुकानें हैं ,जहाँ  दिल्ली से बाहर के ग्राहक भी यहाँ शॉपिंग करने ले लिए आते हैं।  

सदर बाजार में सस्ता मिल रहा सामन 
दिवाली के मौके पर दिल्ली के सदर बाजार में घर सजाने का सामान बहुत अच्छा और सस्ता भी मिलता है। यहाँ सुबह से लेकर शाम तक बाजार में लोगों की काफी भीड़ जमा होती है। घर की सजावट के सामान में यहाँ झालर, बंधनवार, स्टिकर, मोमबत्ती, दिये, लड़ी, लैंप, रंगोली, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं बहुत सारी वैरायटी उपलब्ध रहती है। यहाँ ज्यादातर सामान थोक में मिलता है। होलसेल में यहाँ 40 रुपये में 5 स्टिकर, 20 रुपये दर्जन मोमबत्ती, 200 रुपये में लक्ष्मी-गणेश की 12 प्रतिमाएं, 150 रुपये दर्जन मिल जाती है।  

डीमार्ट में मिल रहे हैं ऑफर
दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर दमानिया ग्रुप के रीटेल स्टोर्स है ,जहाँ दिवाली शॉपिंग के लिए बहुत शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। आपको बता दें , नोएडा एक्सटेंशन के डी-मार्ट स्टोर में  दिवाली आइटम की बहुत डिमांड है। जिसमे चॉकलेट्स, कुकीज, नमकीन, पैकेज्ड मिठाइयों पर  25 से 30 प्रतिशत की भारी छूट मिल रही है। इसके अलावा दिल्ली के लक्ष्मी नगर में भी थोक मार्केट की अपेक्षा स्टोर पर अधिक डिस्काउंट मिल रहा है।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version