- विज्ञापन -
Home Auto Electric Cars: गजब की रफ्तार 850KM की रेंज देने वाली 5 इलेक्ट्रिक कार,...

Electric Cars: गजब की रफ्तार 850KM की रेंज देने वाली 5 इलेक्ट्रिक कार, जानिए क्या है इनके फीचर्स?

- विज्ञापन -

Electric Cars: आजकल भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बड़ी मांग है। ग्राहकों की मांग को देखते हुए कंपनियां भी अब अपने नए नए इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में लॉन्च कर रही है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कई कंपनियों ने अपने बेहतरीन रेंज और फीचर्स के साथ वाहन लॉन्च किये है। आज हम आपको बेहतरीन रेंज देने वाली 5 इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताते है जिनमें पहले नंबर है –

1- BMW i4 (Claimed Range- 590 Km)
बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर  590 किमी की सुपर-लॉन्ग रेंज देने में सक्षम है। बीएमडब्ल्यू i4 के इस इलेक्ट्रिक मॉडल में कंपनी ने कई चार्जिंग ऑप्शन दिए है। अन्य चार्जिंग ऑप्शन में 50 kW DC चार्जर और 11 kW AC चार्जर शामिल हैं। बीएमडब्ल्यू की ये कार 205 kW DC चार्जर से लगभग 30 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। 

2- Kia EV6 (Claimed Range: 528 Km)
भारत में किआ कंपनी की किआ  EV6 पहली इलेक्ट्रिक  कार है,जिसके बारे में कंपनी ने दावा किया है कि ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर  528 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इस कार में बेहतरीन रेंज के साथ पावरफुल पावरट्रेन भी दिया गया है। किआ की इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 77.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया हुआ है। जिसके लिए कई चार्जिंग ऑप्शन भी दिए गए है। किआ की इस कार को 350 kWh, 800V चार्जर से 18 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। 

3- Audi e-tron GT (Claimed Range: 500 Km)
ऑडी ई-ट्रॉन जीटी इलेक्ट्रिक कार में 93 kWh बैटरी पैक दिया गया है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किमी की रेंज देने में सक्षम है। 22 kW तक के AC चार्जर और 270 kW तक के DC फास्ट चार्जर से  इस कार को चार्ज किया जा सकता है। एसी चार्जर से ये कार 9 घंटे में 5 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। वहीं, डीसी चार्जर से ये कार  22 मिनट और 30 सेकंड में फुल चार्ज हो जाती है। 

4- Jaguar I-Pace (Claimed Range: 470 Km)
भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जगुआर आई-पेस एकमात्र कार है ,जिसमे 400 एचपी की मोटर दिया हुआ है और जो 696 एनएम की टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 90 kWh बैटरी पैक दिया गया है ,जो सिंगल चार्ज में 470 किमी की रेंज देने में सक्षम है। ये इलेक्ट्रिक कार 11kW के होम चार्जर से 12.9 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। वहीं , 50kW DC चार्जर से ये एसयूवी कार एक घंट फुल चार्ज हो जाती है। 

5- Mercedes-Benz EQS 580 (Claimed Range: 857 Km)
मर्सिडीज बेंज ने हाल ही में भारत में अपनी पहली सबसे ज्यादा रेंज देने वाली कार लॉन्च की है। मर्सिडीज की इस इलेक्ट्रिक कार में 107.8 kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया हुआ है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर  857KM की रेंज दे सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 385 kW पावर का मोटर दिया है ,जो 885 एनएम टार्क उत्पन्न करता है। मर्सिडीज की ये इलेक्ट्रिक कार मात्र  4.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version