Electric sedan EQS: मर्सिडीज (mercedes-benz) कंपनी लग्जरी कार बनाने वाली सबसे फेमस कंपनी है। मर्सिडीज कार लग्जरी लाइफस्टाइल के लोगों द्वारा पसंद की की जाती है। मर्सिडीज ने अब भारत में भी अपनी सबसे ज्यादा रेंज देने वाली कार को लॉन्च किया है। मर्सिडीज की ये कार एक इलेक्ट्रिक कार है जिसका मॉडल सेडान ईक्यूएस 53 है। इस कार की कीमत 2.45 करोड़ बताई जा रही है।
इलेक्ट्रिक सेगमेंट सबसे ज्यादा रेंज देने वाली कार
वहीं कंपनी ने इस कार के बारे में दावा किया है ये मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक सेगमेंट सबसे ज्यादा रेंज देने वाली कार है। इस कार में कंपनी ने EQS 53 में 400V, 107.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी हुई है,जो 200 किलोवॉट के चार्जर से जल्दी चार्ज हो सकती है। इस मर्सिडीज में कंपनी ने बहुत ही फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी हुई है। मर्सिडीज ने दावा किया है कि ये ईक्यूएस 53 मॉडल एक बार में 586 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। इस कार की खासियत यह है की ये मात्र 3 से 4 सेकंड 100 किलोमीटर की रफ्तार पर पहुंच जाती है, इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो ये अपनी टॉप स्पीड में 250 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार दे सकती है।
मर्सिडीज के इस मॉडल में कई ड्राइविंग मोड़ भी दिए हुए है जिसमे सस्पेंश , हैंडलिंग, और पवार डिलीवरी है ये मोड़ बैटरी मैनेजमेंट के साथ साथ सिंथेसाइज्ड साउंड को भी एडजस्ट कर सकते है। मर्सिडीज ने ईभारत में क्यूएस 53 4 मैटिक प्लस के साथ ही हाइपरस्क्रीन की भी शुरुआत की है।
Mercedes-Benz India launches Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+ at Rs 2.45 crore; the carmaker’s range-topping electric sedan develops 761hp, has a range of up to 586km on a single charge, zips from 0-100kph in 3.4 seconds & goes on to a top speed of 250kph https://t.co/vFUZMbDHqP pic.twitter.com/D9NIEGeZG9
— Autocar Professional (@autocarpro) August 24, 2022
अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क भारत में कब होगा लाॅन्च?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मर्सिडीज सबसे बड़ा अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क को भी भारत में लॉन्च करने वाली है। ये नेटवर्क 2022 के लास्ट तक भारत में 80 फीसदी हिस्से को कवर करेगा, ऐसा लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमे कंपनी 180 किलोवॉट के अल्ट्रा फ़ास्ट डीसी चार्जर को भी बनाएगी, इस के बाद 60 किलोवॉट का फास्ट चार्जर और 22 किलोवॉट का एसी चार्जर भी कंपनी बाजार में लाएगी। इनमे से 180 किलोवॉट चार्जर की 20 से ज्यादा यूनिट , 60 किलोवॉट चार्जर की भी 20 से ज्यादा यूनिट और 22 किलोवॉट के चार्जर की 100 से ज्यादा यूनिट हो सकती है।
अभी पढ़े ऑटो न्यूज़ 👇
Also Read – सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स
Also Read – Hero Electric Nyx HX: बहुत कम EMI पर मिल रही Hero की ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 KM; जानें फीचर्स
Also Read – RadExpand 5:सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स