- विज्ञापन -
Home Auto Honda Activa scooty: भूल जाइये पुराने दाम, अब से मिलेगी Activa इतने रुपए...

Honda Activa scooty: भूल जाइये पुराने दाम, अब से मिलेगी Activa इतने रुपए में, कंपनी ने बढ़ा दिए दाम

- विज्ञापन -

Honda Activa scooty: अगस्त महीने के जाते-जाते टू-व्हीलर कस्टमर्स को होंडा ने तगड़ा झटका दिया है, अब होंडा के मोटरसाइकिल और स्कूटर खरीदना महंगा पड़ेगा। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने व्हीकल लाइन अप के प्राइस लिस्ट को अपडेट करते हुए कीमतों में इजाफा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार होंडा ने अपने वाहनों की कीमत में 900 रुपये से लेकर 17,340 रुपये तक का इजाफा किया है, ये अलग-अलग मॉडलों के लिए भिन्न है। कंपनी ने अपने बेस्ट सेलिंग मॉडल Honda Activa 6G स्कूटर की कीमत में भी बढ़ोतरी की है, इसके अलावा इस लिस्ट में सीबी सीरीज़, हॉर्नेट और एक्स ब्लेड जैसे मोटरसाइकिल भी शामिल हैं।

Honda Activa हुई इतनी महंगी:

स्कूटरों से शुरुआत करें तो होंडा ग्रॉजिया स्कूटर की कीमत में 6,396 रुपये का इजाफा किया गया है और इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 81,211 रुपये और Disk ब्रेक वेरिएंट की कीमत 88,536 रुपये से शुरू होती है। वहीं एक्टिवा 125 की कीमत में 1,036 रुपये से लेकर 1,127 रुपये तक का इजाफा किया गया है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 76,025 रुपये, अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 79,693 रुपये और Disk ब्रेक वेरिएंट की कीमत 83,198 रुपये से शुरू होती है।

इसके अलावा एक्टिवा 6जी के स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए 72,400 रुपये और 74,400 रुपये खर्च करने होंगे। Honda Dio के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 5,588 रुपये और डियो डीलक्स के लिए 5,690 का इजाफा किया गया है, अब इसकी कीमत 67,817 रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 73,317 रुपये तक जाती है।

Honda Unicorn New Price

होंडा यूनिकॉर्न की कीमत में कंपनी ने सबसे ज्यादा 7,968 रुपये की बढ़ोतरी की है जिसके बाद इसकी कीमत 1,03,706 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली हो गई है।

किफायती बाइक्स भी हुई महंगी:

होंडा ने अपने कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की कीमत में भी इजाफा किया है। CD110 ड्रीम से लेकर SP125 तक के सभी बजट बाइक्स की कीमत में लगभग 1,070 रुपये का इजाफा किया गया है, जो कि पिछली कीमत के मुकाबले तकरीबन 1.26% से लेकर 1.54% के बीच है। CD110 ड्रीम की कीमत 70,315 रुपये, SP125 के टॉप वेरिएंट के लिए 86,486 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं यूनिकॉर्न 160 खरीदना और भी महंगा हो गया है, इस बज़ट बाइक की कीमत ने 1 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। इसकी कीमत 1,03,706 रुपये से शुरू होती है, जबकि एक्स-ब्लेड 1,15,614 रुपये और हॉर्नेट 2.0 की कीमत अब 1,35,274 रुपये तय की गई है।

अभी पढ़े ऑटो न्यूज़ 👇

Also Read – सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स 

Also Read – Hero Electric Nyx HX: बहुत कम EMI पर मिल रही Hero की ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 KM; जानें फीचर्स

Also Read – Electric Scooter GT Drive Plus: ये भारतीय स्कूटर देगा सिंगल चार्ज में 110 KM की रेंज, 4-5 घंटे में होगा फुल चार्ज, जाने फीचर्स

Also Read – RadExpand 5:सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version