- विज्ञापन -
Home Auto इससे सस्ते का इंतजार मत कीजिए, महज 29000 रुपए में मिल रहा...

इससे सस्ते का इंतजार मत कीजिए, महज 29000 रुपए में मिल रहा नया स्कूटर, कोई EMI भी नहीं

Gkon Roadies Ne में वन टच सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन मिलता है। यह रिमोट अनलॉक हो जाता है। इस स्कूटर में 300 वोल्ट का बीएलडीसी मोटर दी गई है।

ev scooter
ev scooter

Ev scooter under 30000 details in hindi: इंडिया में सभी लोग सस्ता ईवी स्कूटर पसंद करते हैं। फिलहाल बाजार में मिल रहे बड़ी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लाख रुपये तक आते हैं। इसी सेगमेंट में एक नया स्कूटर आया है, जो न्यू जनरेशन के लिए बेहद ट्रेंडी लुक में तैयार किया गया है। इसमें हैवी बैटरी है, जिससे यह ज्यादा वजन के साथ आसानी से ऊंचाई पर सरपट दौड़ जाता है।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: EV स्कूटर लवर्स की मौज, सस्ते में मिल रहा Hero का यह नया स्कूटर, जानें ड्राइविंग रेंज

लुक्स में बेहद ट्रेंडी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है Gkon Roadies Ne. इस धाकड़ स्कूटर में हाई पावर के लिए 2.2 Kwh की लिथियम आयन बैटरी दी हुई है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और हाईक्लास ऑडोमीटर दिया गया है। Gkon Roadies Ne इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60 किलोमीटर तक की रेंज देता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जो सिंपल हैंडलबार के साथ आता है। स्कूटर में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें: EV स्कूटर लवर्स की मौज, सस्ते में मिल रहा Hero का यह नया स्कूटर, जानें ड्राइविंग रेंज

कम कीमत में फुल फीचर्स

Gkon Roadies Ne में वन टच सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन मिलता है। यह रिमोट अनलॉक हो जाता है। इस स्कूटर में 300 वोल्ट का बीएलडीसी मोटर दी गई है। इसमें सभी एलईडी लाइट हैं और इसमें डिजिटल कंसोल मिलता है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। स्कूटर में 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड मिलता है। यह स्कूटर 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। बाजार में यह महज 29000 रुपए में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: EV स्कूटर लवर्स की मौज, सस्ते में मिल रहा Hero का यह नया स्कूटर, जानें ड्राइविंग रेंज

- विज्ञापन -
Exit mobile version