- विज्ञापन -
Home Auto Ferrari Portofino M: राम कपूर ने खरीदी की ये फेरारी कार, 300 किमी...

Ferrari Portofino M: राम कपूर ने खरीदी की ये फेरारी कार, 300 किमी प्रति घंटे की देती है टॉप स्पीड, जानें क्या है कीमत

- विज्ञापन -

Ferrari Portofino M: बॉलीवुड में आज कल लग्जरी कंपनियों की कार को पसंद किया जा रहा है। हाल ही में खबर आयी है कि बॉलीवुड अभिनेता राम कपूर ने अपनी पत्नी के साथ नई फेरारी पोर्टोफिनो एम स्पोर्ट्स कार (Ferrari Portofino M) खरीदी है। आपको बता दें, भारत में नई फेरारी पोर्टोफिनो एम स्पोर्ट्स कार की कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये है।   

फेरारी पोर्टोफिनो एम  

बॉलीवुड अभिनेता राम कपूर ने फेरारी पोर्टोफिनो एम (Ferrari Portofino M) लग्जरी कार को खरीदा है, वो रोसो कोर्सा पेंट शेड में है।  फेरारी पोर्टोफिनो एम एक स्पोर्ट्स कार है, जिसका इंटीरियर Alcantara Cuoio है और कन्वर्टिबल हार्ड रूफटॉप दिया हुआ है।   
आपको बता दें, फेरारी का पोर्टोफिनो एम में एम कंपनी का ‘मॉडिफिकेशन’ वर्जन है, जिसमें स्टैंडर्ड पोर्टोफिनो के मुकाबले कई चीजें अलग है।   

इंजन और पावर   

फेरारी की पोर्टोफिनो एम में कंपनी ने  3.9-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन दिया है, जो 604 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इसके साथ ही इस कार में नया 8-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन और वेरिएबल बूस्ट मैनेजमेंट दिया गया है, जो एक कंट्रोल सॉफ्टवेयर है। जिसके द्वारा  गियर के अनुरूप टॉर्क डिलीवरी को एडजस्ट करने में सहायक है। वहीं फेरारी की ये कार मात्र 3.45 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

ये कार है राम कपूर के पास   

अभिनेता राम कपूर के पास फिलहाल फेरारी पोर्टोफिनो एम से अलग पोर्श 911 कैरेरा एस, मर्सिडीज-एएमजी जी63 और बीएमडब्ल्यू एक्स5 जैसे लग्जरी कार है। इसके अलावा राम कपूर के पास बीएमडब्ल्यू आर18 और इंडियन रोडमास्टर डार्क हॉर्स, बीएमडब्ल्यू के 1600 बी जैसी बाइक्स भी है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version