- विज्ञापन -
Home Auto Hero की नई बाइक या Tvs का स्कूटर किसकी रनिंग कॉस्ट पड़ेगी...

Hero की नई बाइक या Tvs का स्कूटर किसकी रनिंग कॉस्ट पड़ेगी कम, जानें कीमत से लेकर माइलेज का कंपैरिजन

Tvs Jupiter  में 7.77 bhp की हाई पावर देता है। यह स्कूटर 91701 रुपये एक्स शोरूम में आता है। Hero HF Deluxe में 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

scooter vs bike
scooter vs bike

Hero HF Deluxe VS Tvs Jupiter: बाजार में 100 सीसी तक के सस्ते टू व्हीलर्स की हाई डिमांड है। इस सेगमेंट में स्कूटर और बाइक दोनों के ऑप्शन बाजार में अवेलेबल हैं। बाइक हाई स्पीड और स्टाइल देती है। वहीं, स्कूटर में कम्फर्टेबल और चौड़ी सीट के साथ अंडरसीट स्टोरेज मिलता है। आइए आपका इस सेगमेंट में दो सस्ते व्हीकल के बारे में बताते हैं।  

Hero HF Deluxe

- विज्ञापन -

यह स्टाइलिश बाइक 97.2cc BS6 इंजन के साथ आती है। इसमें सड़क पर 7.91 bhp तक का पावर जनरेट होती है। बाइक में 8.05 Nm का टॉर्क है, जो इसे चलते हुए हाई स्पीड देती है। मिलती है। यह बाइक 6 वेरिएंट में आती है। कंपनी बाइक को शुरुआती कीमत 71 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है। इसमें अलग-अलग चार वेरिएंट आते हैं, जिसमें न्यू जनरेशन के लिए अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। बाइक के फ्रंट और रियर दोनों टायरों पर ड्रम ब्रेक की सेफ्टी मिलती है। बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन दिए गए हैं, जो टूटी सड़क पर झटके नहीं लगने देते। Hero HF Deluxe में 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

Tvs Jupiter

इस स्कूटर में 109.7 cc  का जबरदस्ज इंजन मिलता है। स्कूटर में अलॉय व्हील के साथ हाई स्पीड मिलती है। Tvs के स्कूटर में 49.5 kmpl की हाई माइलेज मिलती है। स्कूटर का वजन 107 kg है, जिससे घर के बुजुर्ग इसे आसानी से चला सकते हैं। इसकी सीट हाइट 765 mm की है, जिससे इसे टूटी सड़कों पर चलाना आसान है। स्कूटर में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे लंबे सफर में जल्दी-जल्दी पेट्रोल भरवाने की टेंशन नहीं होती है। Tvs Jupiter  में 7.77 bhp की हाई पावर देता है। यह स्कूटर 91701 रुपये एक्स शोरूम में आता है।

ये भी पढ़ें: Nissan की इस नई कार ने उड़ा दी Maruti और Toyota की नींद, पहली नजर का प्यार बता रहे कार लवर्स

- विज्ञापन -
Exit mobile version