- विज्ञापन -
Home Auto Honda Diwali Offer 2022: होंडा के नए मॉडल दे रही है जबरदस्त ऑफर, इस...

Honda Diwali Offer 2022: होंडा के नए मॉडल दे रही है जबरदस्त ऑफर, इस तारीख तक ही है वैलिड

- विज्ञापन -

Honda Diwali Offer 2022: देश में इन दिनों फेस्टिव सीजन चल रहा है टू-व्हीलर्स कम्पाइयन भी अपने वाहनों पर ग्राहकों को शनदार ऑफर्स दें रही है। भारत में दूसरे नंबर की सबसे बड़ी टू-व्हीलर्स कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भी फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को टू-व्हीलर्स की खरीद पर भारी छूट दें रही है। आपको बता दें हीरो कंपनी के बाद होंडा के मॉडल्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। होंडा की ओर से मिलने वाले ऑफर्स में Zero Down Payment और No Cost EMI पर स्कूटर और मोटरसाइकिल मिल रही है। अगर आप भी इस सीजन में कोई टू-व्हीलर्स खरीदने की सोच रहे है तो होंडा के इस ऑफर के बारे में जान लें। कंपनी के द्वारा दिए जाने वाला ऑफर 31 अक्टूबर 2022 तक ही वैलिड है। 

कमपनी दें रही है कैशबैक ऑफर 
होंडा कंपनी अपने बाइक और स्कूटर की खरीद पर ग्राहकों को कैशबैक ऑफर भी दें रही है। आपको बता दें ,कंपनी 50,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर 5000 रुपये का कैशबैक ऑफर दें रही है। इसके अलावा ग्राहक IDFC First  Bank Credit Card से EMI का भी लाभ उठा सकते है। इसके साथ ही होंडा कंपनी स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को कैशबैक ऑफर दें रही है।  

Zero Down Payment और No Cost EMI ऑफर का भी लें लाभ 
होंडा कंपनी ने अपने ऑफर्स में कहा है कि Zero Down Payment और No Cost EMI ऑफर भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, लेकिन कार  खरीदते समय ये फाइनेंस करने वाली कंपनी के ऊपर निर्भर करेगा कि वह कौन सा ऑफर ग्राहक को दें सकती है। आपको बता दें, फाइनेंस करने वाली कंपनी अपनी पॉलिसी के अनुसार डाउनपेमेंट की राशि तय करती है। 

5.18 लाख टू-व्हीलर्स की बिक्री

होंडा टू-व्हीलर्स भारतीय बाजार में अपनी शानदार पहचान बनाये हुए है। पिछले महीने सितंबर 2022 में होंडा कंपनी ने  5.18 लाख टू-व्हीलर्स की बिक्री की है ,जबकि सितंबर 2021 में होंडा ने 4.88 लाख टू-व्हीलर्स की ही बिक्री की थी। इस आंकड़े के अनुसार होंडा कंपनी ने साल 2022 में टू-व्हीलर्स की बिक्री में 7.6% की वृद्धि की है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version