Honda Cars India: होंडा कंपनी की कई कार बाजार में मौजूद है और अब कंपनी अपनी नई एसयूवी पर काम कर रही है। होंडा की नई एसयूवी इस साल 2023 में लॉन्च होने वाली है। होंडा ने अपनी एसयूवी का टीजर आज जारी कर दिया है, जिससे इस एसयूवी के बारे में जाना जा सकता है। होंडा की नई एसयूवी का बाजार में लॉन्च होने के बाद Hyundai Creta, किआ सेल्टोस, Maruti Suzuki Grand Vitara, टोयोटा हाइराइडर, Skoda Kushaq और एमजी एस्टर जैसी कारों से मुकाबला होने वाला है।
अमेज के प्लेटफॉर्म पर होगी बेस्ड
होंडा की आने वाली नई एसयूवी कार अमेज के प्लेटफॉर्म के एक संशोधित संस्करण पर बेस्ड होगी, जिसमें चौथी पीढ़ी की सिटी सेडान के साथ समानताएं देखने को मिल सकती हैं। होंडा की नई एसयूवी में डीजल पावरट्रेन नहीं दिया जाएगा। हालांकि इस एसयूवी में एक पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन दिए जाने की उम्मीद है।
इस साल गर्मी में बाजार में एंट्री कर सकती है एसयूवी
होंडा ने अपनी नई एसयूवी के टीजर को जारी करते हुए बताया है कि ये एसयूवी इस साल गर्मी में बाजार में एंट्री कर सकती है। कंपनी कि ओर से मिली जानकारी के अनुसार होंडा कि सभी नई एसयूवी को होंडा आरएंडडी एशिया पैसिफिक कंपनी लिमिटेड में डिजाइन किया गया है। होंडा की नई एसयूवी बदलती हुई लोगों की जीवन शैली की जरूरतों और ग्राहकों की नई एसयूवी की अपेक्षाओं के लिए भारतीय बाजार में सर्वेक्षणों के बाद ही एसयूवी का डिजाइन और लुक दिया गया है।
होंडा एसयूवी की खासियत
होंडा की अपकमिंग एसयूवी के जारी टीजर में नई होंडा एसयूवी के सिल्हूट को देखा जा सकता है। इस नए मॉडल में वैश्विक एसयूवी से स्टाइल के संकेतों को शेयर किया गया है, जिसमें एक बड़ा रैप रैप-अराउंड हेडलैंप के साथ सिग्नेचर ग्रिल, क्रोम बार के साथ एक मल्टी-स्लैट ग्रिल, और दो हेडलैंप के ठीक बीच में एक बड़ा होंडा बैज दिया है। इसके अलावा इस एसयूवी में एलईडी डीआरएल को हेडलैम्प्स के ऊपर दिया है।