- विज्ञापन -
Home Auto Honda Price Hike: Activa से लेकर CB Shine तक, कंपनी ने इतने...

Honda Price Hike: Activa से लेकर CB Shine तक, कंपनी ने इतने हज़ार रुपये तक बढ़ाई गाड़ियों की कीमत

- विज्ञापन -

Honda Price Hike: Honda Two wheelers India के स्कूटर और बाइक को खरीदने के लिए अब आपको जेब ज्यादा ढीली करनी होगी क्योंकि कंपनी ने अपने टू व्हीलर रेंज की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने अपने टू व्हीलर की रेंज में 6,396 रुपये से लेकर 17,340 रुपये की बढ़ोतरी की है।

होंडा की तरफ से स्कूटर और बाइक की कीमतों में की गई बढ़ोतरी अगस्त से ही लागू हो चुकी है। कंपनी ने अपने स्कूटर रेंज में एक्टिवा(Honda Activa Scooty), डिओ, ग्राजिया की कीमत बढ़ाई है तो बाइक रेंज में सीबी शाइन(CB Shine), एसपी 125 और सीडी 110 ड्रीम, एक्स ब्लेड और हॉर्नेट की कीमतों में इजाफा किया है।

अगर आप भी होंडा स्कूटर या बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए कि कंपनी ने किस बाइक और स्कूटर की कीमत में कितना इजाफा किया है।

Honda Dio New Price –

कंपनी ने अपनी स्कूटर रेंज में सबसे ज्यादा कीमत होंडा डियो की बढ़ाई है जिसके स्टैंडर्ड मॉडल पर 5,588 रुपये बढ़ाए गए हैं जिसके बाद इसकी कीमत 67,817 रुपये एक्स शोरूम हो गई है। इस स्कूटर के डीलक्स वेरिएंट पर 5,690 रुपये का इजाफा किया गया है जिसके बाद इस वेरिएंट की कीमत 71,317 रुपये एक्स शोरूम हो गई है।

Honda Activa 6G New Price –

होंडा एक्टिवा 6जी की कीमत में 968 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 72,400 रुपये एक्स शोरूम हो गई है। इसके डीलक्स वेरिएंट की कीमत में 1,223 रुपये का इजाफा हुआ है जिसके बाद इसकी कीमत 74,400 रुपये एक्स शोरूम हो गई है।

Honda CD110 Dream New Price  –

होंडा सीडी 110 ड्रीम बाइक के डीलक्स वेरिएंट की कीमत में 1,064 रुपये बढ़ाए जाने के बाद इसकी कीमत 70,315 रुपये एक्स शोरूम होग ई है।

Honda CB Shine New Price – 

होंडा सीबी शाइन के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत में 1,064 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद इसकी कीमत 77,378 रुपये एक्स शोरूम हो गई है जबकि इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत में 1,079 रुपये की बढ़ोतरी के बाद इसकी एक्स शोरूम कीमत 81,378 रुपये हो गई है।

Honda Unicorn New Price – 

होंडा यूनिकॉर्न की कीमत में कंपनी ने सबसे ज्यादा 7,968 रुपये की बढ़ोतरी की है जिसके बाद इसकी कीमत 1,03,706 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली हो गई है।

 

अभी पढ़े ऑटो न्यूज़ 👇

Also Read – सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स 

Also Read – Hero Electric Nyx HX: बहुत कम EMI पर मिल रही Hero की ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 KM; जानें फीचर्स

Also Read – Electric Scooter GT Drive Plus: ये भारतीय स्कूटर देगा सिंगल चार्ज में 110 KM की रेंज, 4-5 घंटे में होगा फुल चार्ज, जाने फीचर्स

Also Read – RadExpand 5:सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स

Also Read – Royal Enfield Electric Bike: मार्केट में धाक जमाने आ रही रॉयल एन्फील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक! फीचर्स होंगे और भी दमदार

Also Read – Ola S1 electric scooter launch: ओला की 131 KM की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, कीमत कम व फीचर्स जबरदस्त

Also Read – Electric Scooter: मिनटों में चार्ज होकर 120KM की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लाॅन्च, जानें कीमत

Also Read – Ather 450X Gen 3 electric scooter: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए सरकार दे रही सब्सिडी, जानिए कितनी है कीमत?

Also Read – JeetX Electric Scooter: बस एक बार करें चार्ज फिर 200KM तक दौड़ेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है कीमत?

Also Read – Electric sedan EQS: 250 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली आलीशान मर्सिडीज कार भारत में लाॅन्च, देखें तस्वीरें

Also Read – BYD Atto 3 Electric SUV: भारत में जल्द धमाल मचाने आ रही है बीवाईडी एटो 3 एसयूवी, टाटा नेक्सॉन को मिलेगी टक्कर

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version