- विज्ञापन -
Home Auto बधाई हो! आ गई नई Hyundai Creta EV,  इसी का तो इंतजार...

बधाई हो! आ गई नई Hyundai Creta EV,  इसी का तो इंतजार था; Tata और MG की उड़ गई नींद

Hyundai Creta EV शुरुआती कीमत 15 लाख में ऑफर की जा सकती है। डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) के साथ 17 इंच के अलॉय मिल सकते हैं।

Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV: अब आने वाले समय में ईवी कारों, फ्लैक्स फ्यूल गाड़ियां ही चलेंगी। इसी को देखते हुए हुंडई ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रेटा का ईवी मॉडल तैयार कर लिया है। यह जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। हाल ही में इसका टेस्टिंग वर्जन सड़कों पर देखा गया है। इसके कैमॉफ्लाज को देखकर लग रहा है कि इसमें बेहद स्लीक टाइप की हेडलाइट मिलेंगी। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलेंगे।

- विज्ञापन -

एडवांस फीचर्स से लैस

यह सिस्टम कार के किसी चीज के नजदीक आने और सड़क हादसों के खतरों से अलर्ट करता है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। Hyundai Creta EV में आगे ड्राइवर केबिन और पीछे समेत कुल दह एयरबैग दिए गए हैं। कार में एडजस्टेबल सीट और क्रूज कंट्रोल मिलता है। कार में पहाड़ों पर चलाने के लिए हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह कार 2024 के अंत तक बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर तक की रेंज

Hyundai Creta EV शुरुआती कीमत 15 लाख में ऑफर की जा सकती है। डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) के साथ 17 इंच के अलॉय मिल सकते हैं। कार में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसमें 360 डिग्री सराउंड कैमरा है और यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 450 किमी तक की रेंज देगी। इसमें 55 और 60 kWh दो बैटरी पैक ऑफर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

- विज्ञापन -
Exit mobile version