Hyundai ioniq 5 Booking Opens: हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक कार हुंडई आयनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) एसयूवी को अनरिवील कर दिया है। कंपनी ने अभी इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है। हुंडई आयनिक 5 को कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में पेश करेगी और कीमत के बारे में भी ऐलान करेगी। हुंडई की इस कार को आप 1 लाख रुपये के टोकन अमाउंट से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। हुंडई मोटर इंडिया की हुंडई आयनिक 5 भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है। भारतीय बाजार में हुंडई की पहली कार हुंडई कोना ईवी है, जो बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हुंडई कोना ईवी कंपनी के नए इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है।
हुंडई आयनिक 5 की बैटरी और पावर
हुंडई मोटर इंडिया की इंडिया-स्पेक आयनिक 5 (India Spek Ioniq 5) में कंपनी ने 72.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है, जो सिंगल चार्ज पर 631 किमी की रेंज ऑफर करती है। इस इलेक्ट्रिक कार की ड्राइविंग रेंज ARAI-सर्टिफाइड है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी सुपर-फास्ट 350 kW DC चार्जर से मात्र 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। वहीं, इसके पावरट्रेन की बात करें तो इसका मोटर 214 bhp मैक्स पावर और 350 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। इसके अलावा हुंडई की आयनिक 5 में V2L (व्हीकल-टू-लोड) इनोवेटिव टेक्नोलॉजी मिलेगी।
क्या है V2L (व्हीकल-टू-लोड) इनोवेटिव टेक्नोलॉजी
हुंडई की आयनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) में दी गयी V2L (व्हीकल-टू-लोड) इनोवेटिव टेक्नोलॉजी से ग्राहक कार के अंदर और बाहर 3.6kW तक के बिजली के उपकरणों को पावर देने में सक्षम होगी और उसका यूज भीं कर सकेंगे। यानी आप हुंडई की इस कार से अपने घर का टीवी या अन्य उपकरण भी चला सकते हैं, जो 3.6kW के हो। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी का भारतीय बाजार में नया फ्लैगशिप मॉडल होगा। वहीं, इसकी कीमत भारतीय बाजार के अनुकूल होगी।
हुंडई आयनिक 5 के फीचर्स
हुंडई मोटर इंडिया के हुंडई आयनिक 5 के फीचर्स (Hyundai Ioniq 5 Features) की बात करें तो इसमें स्लाइडिंग सेंटर कंसोल, स्लाइडिंग ग्लोव-बॉक्स, लेवल 2 ADAS, दो 12.3-इंच स्क्रीन (एक इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल), V2L (व्हीकल-टू-लोड) टेक्नोलॉजी, बोस का आठ-स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, पावर्ड टेलगेट, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और पावर्ड फ्रंट सीट्स (लम्बर सपोर्ट और मेमोरी फंक्शन के साथ) जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस इलेक्ट्रिक कार में छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, VESS, EPB, MCB और ऑल 4 डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
हुंडई आयनिक 5 का डाइमेंशन्स
हुंडई की हुंडई आयनिक 5 के डाइमेंशन्स (Hyundai Ioniq 5 Dimension ) की बात करें तो इसकी लंबाई 4,635mm, चौड़ाई- 1,890mm और ऊंचाई- 1,625mm है। वहीं, इसका व्हीलबेस- 3,000mm का होने वाला है। इसके अलावा हुंडई की इस कार को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें मैट ग्रेविटी गोल्ड, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल कलर शामिल हैं। भारतीय बाजार में हुंडई आयनिक 5 का मुकाबला किआ ईवी 6 (Kia EV 6) और वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज (Volvo XC40) जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा।