- विज्ञापन -
Home Sports IND vs BAN Test Series: बांग्लादेश क्रिकेट टीम पर चढ़ा फुटबॉल फीवर, ये...

IND vs BAN Test Series: बांग्लादेश क्रिकेट टीम पर चढ़ा फुटबॉल फीवर, ये खिलाड़ी बना Lionel Messi और मचा दिया गदर, देखें VIDEO

- विज्ञापन -

IND vs BAN Test Series: हाल ही में बीते रविवार यानि 18 दिसंबर को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शुटआउट में मात दी और इसी के साथ 36 साल का सूखा खत्म कर दिया। इस जीत के बाद हर कोई टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी का मुरीद हो गया है और इस जीत को हर कोई फैन अलग-अलग अंदाज में सेलीब्रेट कर रहा है। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम पर भी फुटबॉल का फीवर चढ़ गया इतना ही नहीं उन्होने प्रेक्टिस के दौरान फुटबॉल खेला और मैदान पर मेसी की 10नंबर जर्सी भी नजर आई।

शाकिब अल हसन ने पहनी अर्जेंटीना की नंबर 10 जर्सी

दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान फुटबॉल सेशन में शाकिब अल हसन भी हिस्सा ले रहे थे। इसी बीच टीम के एक सदस्य ने उनको लियोनेल मेसी की नंबर 10 वाली जर्सी दे दी और वे उस जर्सी को डालकर मैदान पर उतरे। जर्सी पहनकर वो फुटबॉल पर वार करते नजर आए। उन्होंने मेसी की ही तरफ शानदार लेग मूव्मेंट के जरिए गेंद को निकाला। देखा जाए तो इस तरह मेसी हकीकत में नहीं बल्कि एक फैन के अंदर जरूर नजर आए जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Boria Majumdar (@boriamajumdar)

22 दिसंबर से दूसरा होगा टेस्ट मैच

बता दें कि बांग्लादेश और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है जिसका आखिरी मुकाबला ढाका के मीरपुर स्टेडियम में खेला जाना है। जहां सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम पहला मुकाबला जीत चुकी है और बढ़त हासिल कर ली है।  

- विज्ञापन -
Exit mobile version