- विज्ञापन -
Home Auto इस बाइक के कोई नहीं है टक्कर में, Royal Enfield की भी...

इस बाइक के कोई नहीं है टक्कर में, Royal Enfield की भी निकाली हेकड़ी, जानें कीमत और डिटेल

Jawa 42 में 140 km/h की टॉप स्पीड आसानी से निकल जाती है। यह बाइक 32 kmpl की हाई माइलेज देती है बाइक में 13.2 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है।

Jawa 42
Jawa 42

Jawa 42: Royal Enfield का मार्केट में एकछत्र राज है, लेकिन अब इसकी बादशाहत टूटने लगी है, इसे चैलेंज देने आई है Jawa 42. इस नई बाइक में पावरफुल इंजन के साथ जबरदस्त लुक्स मिलते हैं। यह बाइक तेज स्पीड के साथ स्मूथ राइड देती है। बाइक में डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं। बाइक में सिंपल हैंडलबार दिया गया है और इसमें गोली हेडलाइट आती है।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

बाइक में 13.2 लीटर फ्यूल टैंक

Jawa 42 में 140 km/h की टॉप स्पीड आसानी से निकल जाती है। यह बाइक 32 kmpl की हाई माइलेज देती है बाइक में 13.2 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 350 सीसी का हाई पावर इंजन मिलता है, जो लंबी दूरी के सफर में हाई परफॉमेंस देती है। इस बाइक में 12 कलर ऑप्शन आते हैं। यह बाइक 26.95 bhp की पावर देती है। बाइक में सिंगल और आरामदायक सीट है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

हाई पावर और कम्फर्टेबल राइड

यह बाइक बाजार में Royal Enfield Meteor 350 और Honda CB350 को टक्कर देती है। फिलहाल इसमें पांच वेरिएंट आते हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर का ऑप्शन है। बाइक में एलईडी लाइट के साथ बड़े टर्न इंडिकेटर और रियर लाइट दी गई है। यह बाइक शुरुआती कीमत 2.28 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। इसमें साइड स्टैंड के साथ बड़े फुटपैग आते हैं। बाइक में हैवी इंजन इसे खराट रास्तों पर चलने की हाई पावर देता है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

- विज्ञापन -
Exit mobile version