- विज्ञापन -
Home Auto लॉन्च के बाद Hyundai की इस कार की ताबड़तोड़ बुकिंग, इसके लिए...

लॉन्च के बाद Hyundai की इस कार की ताबड़तोड़ बुकिंग, इसके लिए Kia और Maruti को छोड़ रहे लोग

2024 Hyundai Creta में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)  मिलता है, जिससे सड़क हादसे से  पहले ऑडिया और वीडियो अलर्ट मिलता है।

2024 Hyundai Creta
2024 Hyundai Creta

2024 Hyundai Creta suv car: एसयूवी कारों में हुंडई की क्रेटा का अलग ही जलवा है। इस सेगमेंट में सभी कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कार पेश की लेकिन अभी तक कोई क्रेटा को टक्कर नहीं दे सका। बीते दिनों कंपनी ने इसका अपडेट वर्जन लॉन्च किया था। लॉन्च के कुछ हफ्ते बाद ही इस कार की अब तक 80 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। इसकी लंबी वेटिंग चल रही है। इसके चक्कर में लोग Kia और Maruti की गाड़ियों की बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस कार में आखिर ऐसा क्या है।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

हाई पावर इंजन और जबरदस्त परफॉमेंस

इस शानदार एसयूवी कार में 1.5 लीटर का इंजन पावर मिलती है। इसमें पेट्रोल और डीजल के साथ टर्बों इंजन का भी विकल्प मिलता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और हिल होल्ड असिस्टेंस का फीचर दिया गया है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

एडवांस फीचर्स और कम्फर्ट राइड

2024 Hyundai Creta में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)  मिलता है, जिससे सड़क हादसे से  पहले ऑडिया और वीडियो अलर्ट मिलता है। कार का बाजार में किआ सेल्टोस  और टाटा हैरियर से मुकाबला है। इस कार में अलॉय व्हील मिलते हैं। कार के इंटीरियर में डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। यह कार क्रूज कंट्रोल के साथ आती है। कार में टचस्क्रीन सिस्टम है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

- विज्ञापन -
Exit mobile version