- विज्ञापन -
Home Auto Kabira Mobility Intercity Aeolus: ओला से भी सस्ता मिल रहा है ये...

Kabira Mobility Intercity Aeolus: ओला से भी सस्ता मिल रहा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, बेहतरीन रेंज के साथ फीचर्स भी है दमदार

- विज्ञापन -

Electric Scooter: आज के समय में ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बहुत डिमांड है। ज्यादातर कंपनियां बाजार में बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर चुकी है। भारतीय बाजार में अभी तक सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर (Cheapest Electric Scooter) लॉन्च करने का क्रेडिट ओला इलेक्ट्रिक के पास है, लेकिन आज हम आपको शानदार रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते हैं, जिसकी कीमत ओला के एस1 एयर से भी कम है। सस्ती कीमत में जबरदस्त रेंज देने वाला स्कूटर Kabira Mobility Intercity Aeolus है। 

Kabira Intercity Aeolus कीमत 
ओला से भी सस्ती कीमत में आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर  (Cheapest Electric Scooter) की शुरूआती कीमत 71,490 रुपये है। वहीं, दिल्ली में कबीरा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 84,615 रुपये है। 

Intercity Aeolus पावर और रेंज 
कबीरा मोबिलिटी के Intercity Aeolus ईवी में कंपनी ने 60V, 35Ah क्षमता के लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है, जो 4 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 250W पावर आउटपुट देने वाले इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। आपको बता दें, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही है। कबीरा कंपनी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज (Single Charge) पर 110 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा ये स्कूटर 24 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है। 

Kabira Intercity Aeolus feature
कबीरा के इस स्कूटर में राइड स्टेटिक्स, एलईडी हेड लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइव ट्रेकिंग, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेल लाइट, चार्जिंग प्वाइंट पुश बटन स्टार्ट,फास्ट चार्जिंग, जियो फेंसिंग, थेफ्ट एंड एसओएस, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप हिस्ट्री, रिमोट स्टार्ट, डिजिटल ट्रिप मीटर जैसे जबरदस्त फीचर्स (Features) शामिल हैं। कबीरा के Intercity Aeolus इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों ओर डिस्क ब्रेक दिए है। इसके साथ ही इस स्कूटर के रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर एक फ्रंट में  लोडेड सस्पेंशन और सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version