- विज्ञापन -
Home Auto Kia Electric Car: धोनी ने खरीदी ये इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर...

Kia Electric Car: धोनी ने खरीदी ये इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देती है 708 किमी की रेंज, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

- विज्ञापन -

Kia EV6 Full Charge Range: बाजार में बढ़ती इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड के बीच किआ मोटर्स भी अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर चुकी  है। किआ की इस इलेक्ट्रिक कार का नाम किआ ईवी 6 (Kia EV6) है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर दिल्ली से चंडीगढ़ की सैर करवा सकती है। इस ईवी की खास बात यह है कि ये 18 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान MS Dhoni ने हाल ही में किआ की इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। आज हम आपको किआ ईवी की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं। 

किआ ईवी 6 की कीमत 

किआ मोटर्स की किआ ईवी 6 की कीमत (Kia EV6 Price) 59.95 लाख रुपये से 64.95 लाख रुपये के बीच है। किआ ईवी6 में कंपनी ने 77.4 kWh की बैटरी पैक दिया है, जो सिंगल चार्ज पर 708 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। किआ ईवी 6 को आप एक बार चार्ज कर 230-240 किमी की सैर कर सकते हैं। 

किआ ईवी 6 का डिजाइन 

किआ की ईवी कार के डिजाइन (Kia EV6 Design) की बात करें तो इसका डिजाइन काफी  एयरोडायनामिक है, जिसके फ्रंट में कंपनी ने डुअल LED हेडलैंप दिए हुए हैं। वहीं, इस ईवी की डोर में खास डिजाइन वाले हैंडल्स हैं, जो छिपे रहते हैं और जब आप डोर खोलेंगे तो वे बहार आ जाते हैं। आपको बता दें, इन्हें फ्लश डोर भी कहते हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में 19 इंच के अलॉय व्हील्ज, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप और फ्यूचरिस्टिक लुक दिया है। 

किआ ईवी 6 के फीचर्स 

किआ की इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स (Kia EV6 Features) की बात करें तो इसमें 12 इंच का कर्व्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले, ड्राइवर और पैसेंजर सीट में रिलैक्सेशन का फीचर और हेडअप डिस्प्ले दी हुई है, जो अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके द्वारा इसकी बैटरी मात्र 18 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। वहीं, इस इलेक्ट्रिक कार में 520 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है। इसके अलावा इस कार में सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट, 360-डिग्री कैमरा, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version