IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच आज पहला टेस्ट मैच खेला गया। ये मैच चटगांव स्थित जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया जिसमें टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन के आखिर तक 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना दिए। भारतीय टीम की तरफ से श्रेयस अय्यर 82 रनों की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद रहे और अय्यर के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 90 रनों की पारी खेली हालांकि शतक से चूक गए।
ऋषभ पंत ने खेली ताबड़तोड़ पारी
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और टीम के दोनों ही ओपनर्स ने अच्छे शॉट खेले लेकिन बाद में बांग्लादेश ने दमदार वापसी की और 20 ओवर के अंदर ही तीन विकेट ले लिए। फिर इसके बाद क्रीज पर उतरे ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ पारी खेली और कई बेहतरीन शॉट्स भी खेले। पंत और पुजारा ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन वे भी आउट हो गए।
श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने संभाली पारी
आपको बता दें कि ऋषभ पंत के विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे श्रेयस अय्यर ने पुजारा के साथ मिलकर 139 रनों की साझेदारी की और पारी को संभाला। इस दौरान दोनों ने कई दमदार शॉट्स भी खेले। पुजारा ने 90 रन बनाए और शतक जड़ने वाले थे लेकिन ताईजुल इस्लाम ने दमदार गेंद डालकर उन्हें पवेलियन लौटा दिया।
भारत vs बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें भारत ने 9 पर कब्जा किया है और 2 मैच ड्रा रहे हैं। लेकिन बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है।
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -