- विज्ञापन -
Home Auto Kia Seltos: मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा को टक्कर दे रही है...

Kia Seltos: मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा को टक्कर दे रही है इस कंपनी की कार, फीचर्स भी है दमदार

- विज्ञापन -

Kia Seltos: मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में  हुंडई क्रेटा मार्किट में बिक्री में सबसे टॉप पर है। भारत में हुंडई क्रेटा की सबसे अधिक बिक्री होती है और इसके बाद इस सेगमेंट में बिक्री में दूसरे नंबर पर किआ सेल्टोस है। अगर आपको इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा पसंद नहीं है तो किआ सेल्टोस आपके लिए एक ऑप्शन है। किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देती है और सेफ्टी के मामले में इस कार में छह एयरबैग दिए हुए है। 

कीमत और वेरिएंट

किया सेल्टोस की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10.49 लाख रुपये से शुरू होकर 8.65 लाख रुपये तक है। किआ सेल्टोस एसयूवी  दो लाइनअप- टेक लाइन (एचटी) और जीटी लाइन में उपलब्ध है। टेक लाइन लाइनअप में पांच वेरिएंट दिए है, जिसमें एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस शामिल हैं। वही इसके जीटी लाइन में दो ही वेरिएंट्स है, जिसमें जीटीएक्स (ओ) और जीटीएक्स प्लस शामिल है। इसके अलावा इसमें एक और नया एक्स-लाइन वेरिएंट भी जोड़ा गया है, जो जीटीएक्स वेरिएंट पर आधारित है। किआ सेल्टोस एक  5 सीटर कार है, जिसमें एक बार में केवल 5 यात्री बैठ सकते हैं। 

इंजन स्पेसिफिकेशन 
किआ सेल्टोस में भी हुंडई क्रेटा की तरह ही 3 इंजन ऑप्शन दिए है। किआ सेल्टोस में पहला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115पीएस और 144एनएम) की पीक टॉर्क जेनरेट करता है, दूसरा 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल है, जो 140पीएस और 242एनएम की पीक टॉर्क और तीसरा 1.5-लीटर डीजल है, जो 115पीएस और 250एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर, सीवीटी, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स भी दिए हैं, जो अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर उपलब्ध है। 

किआ सेल्टोस की माइलेज 
किआ सेल्टोस का डीजल मैनुअल वैरिएंट की माइलेज 20.8 किमी प्रति लीटर है, जबकि इसके डीजल ऑटोमेटिक वैरिएंट 17.8  किमी प्रति लीटर की माइलेज देता है। पेट्रोल मैनुअल और  पेट्रोल ऑटोमेटिक वैरिएंट में किआ सेल्टोस 16.8 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है। 

किआ सेल्टोस के फीचर्स 

किआ सेल्टोस के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और सनरूफ जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी और रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। 
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version