- विज्ञापन -
Home Auto 392 लीटर का बूट स्पेस, 18 की माइलेज, Kia की इस SUV...

392 लीटर का बूट स्पेस, 18 की माइलेज, Kia की इस SUV की कीमत 8 लाख से कम

2024 Kia Sonet

Kia car: गाड़ियों में बड़ा बूट स्पेस बड़ा काम आता है, लॉन्ग ट्रिप पर कहीं जाना हो या घर में शादी इसमें भरकर सामान ले जाने में आसानी होती है। किआ मोटर्स की ऐसी ही एक कार है kia Sonet. इस कार में 392 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। बाजार में यह कार Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza Hyundai Venue और Mahindra XUV300 जैसे गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है।

मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन

- विज्ञापन -

कंपनी का दावा है कि यह कार लॉन्ग रूट पर 18 kmpl तक की मैक्सिमम माइलेज निकाल लेती है। किआ सोनेट में 998 से लेकर 1493 cc तक अलग-अलग वेरिएंट में पेट्रोल इंजन अवेलेबल है। कार में 16 इंच के टायर साइज दिए गए हैं। यह कार छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन आते हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

180 kmph की टॉप स्पीड

यह 5 सीटर कार, शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में 9 वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें रियर पार्किंग सेंसर और एलईडी लाइट मिलती हैं। यह कार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आती है। इसमें हाई स्पीड और एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में 180 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

- विज्ञापन -
Exit mobile version