- विज्ञापन -
Home Auto Mahindra Cars offers: दीवाली पर महिंद्रा की गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट, स्कॉर्पियो पर 1.75...

Mahindra Cars offers: दीवाली पर महिंद्रा की गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट, स्कॉर्पियो पर 1.75 लाख की छूट, पढ़ें खबर

- विज्ञापन -

Mahindra Cars offers: दीवाली के मात्र 6 दिन शेष बचे हैं और इस बीच वाहन मार्केट में गाड़ियों पर बंपर छूट दी जा रही है। खबर है कि स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra Cars offers today) अपने ग्राहकों दीवाली पर धमाकेदार ऑफर दे रही है। महिंद्रा अपने फ्लैगशिप मॉडल्स पर ये छूट दे रही है जिनमें स्कॉर्पियो, एक्सयूवी 300 बोलेरो और मजारो जैसी शानदार गाड़ियों को शामिल किया गया है। अब देखना ये होगा कि ग्राहक इन गाड़ियों पर कितना प्यार लूटाते हैं और ​फेस्टिवल सीजन में ​महिंद्र की गाड़ियों की बिक्री कितना आकंड़ा छूने में सफल होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा ने ये ऑफर्स कैश, कॉर्पोरेट और एक्सचेजं के तौर देने का ऐलान किया है। आपको बता दे कि ग्राहकों के लिए महिंद्रा ने सबसे अधिक डिस्काउंट 1.75 लाख रुपये जबकि सबसे कम 19 हज़ार रुपये का दिया है। 

एक्सयूवी 300 कॉम्पेक्ट (Mahindra Compact Suv Xuv300)

भारतीय मार्केट में महिंद्रा की एक्सयूवी 300 कॉम्पेक्ट पर ग्राहक सबसे ज्यादा प्यार लूटाते हैं इसकी बिक्री भी सबसे अधिक होती है। ये एक्सयूवी अपने दमदार फीचर्स और लुक के चलते लोगों में खास पहचान बनाए हुए हैं और युवा पीढ़ी इस एक्सयूवी को खरीदने में सबसे अधिक है। आपको बता दे कि दीवाली फेस्टिवल को देखते हुए महिंद्रा ने एक्सयूवी 300 के पेट्रोल वेरिएंट पर 58,500 रुपये जबकि  डीजल वेरियंट पर आप 52,000 रुपये तक डिस्काउंट का ऐलान कर ग्राहकों को दीवाली गिफ्ट दे दिया है। 

जानें एमपीवी मराजो पर कितना मिला डिस्काउंट  (Mahindra Marajo)
इसके अलावा महिंद्रा ने अपनी एमपीवी मराजो पर भारी छूट का ऐलान​ किया है। खबर है कि कंपनी ने इसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 5,200 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल किया है। 

स्कॉर्पियो क्लासिक के ओल्ड जनरेशन मॉडल पर 1.75 लाख का डिस्काउंट

भारत में सबसे अधिक पसंद की जानी महिंद्रा की स्कॉर्पियो ने भारतीय मार्केट में राज किया है और अभी तक यह अपने भारी ग्राहकों के चलते हर घर की पसंद में शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के ओल्ड जनरेशन मॉडल पर कंपनी 1.75 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version