- विज्ञापन -
Home Auto Mahindra Scorpio-N: महिंद्रा की इस कार के कंपनी ने पेश किए 5 नए...

Mahindra Scorpio-N: महिंद्रा की इस कार के कंपनी ने पेश किए 5 नए वेरिएंट, जानें क्या है इनकी कीमत और फीचर्स

- विज्ञापन -

Mahindra Scorpio-N: महिंद्रा कंपनी की कारों का भारतीय बाजार में अलग ही दबदबा है। महिंद्रा के कई मॉडल बाजार में खूब पॉपुलर है, जिनमें महिंद्रा स्कॉर्पियों भी शामिल हैं। हाल ही में महिंद्रा ने स्कॉर्पियों एन (Mahindra Scorpio-N) के 5 नए वेरिएंट पेश किए हैं, जिसमें एंट्री-लेवल से लेकर मिड-रेंज पेट्रोल, डीजल और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट भी शामिल हैं। हम आपको बताते हैं कि महिंद्रा ने स्कॉर्पियों एन के कौन कौन से 5 नए वेरिएंट पेश किए हैं। 

स्कॉर्पियो एन की नए वेरिएंट्स की कीमत

महिंद्रा स्कॉर्पियों एन (Mahindra Scorpio-N) के पांच नए वेरिएंट्स में सबसे पहला वेरिएंट Scorpio-N Z2 Petrol MT E है, जिसकी शुरूआती कीमत 12.49 लाख रुपये है। दूसरा वेरिएंट Scorpio-N Z2 Diesel MT E है, जिसकी कीमत 12.99 लाख रुपये है। स्कॉर्पियो एन का तीसरा वेरिएंट Scorpio-N Z4 Petrol MT E है, जिसकी कीमत 13.99 लाख रुपये है और चौथा वेरिएंट में Scorpio-N Z4 Diesel MT E है, जिसकी कीमत 14.49 लाख रुपये है। वहीं पांचवां नया वेरिएंट Scorpio-N Z4 Diesel MT 4WD E है, जिसकी शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये है। 

स्कॉर्पियो-एन के नए वेरिएंट के फीचर्स 

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के जेड2 वेरिएंट (Scorpio-N Z2) में हिल होल्ड असिस्ट, ईएससी, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ डुअल बैरल हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, 17 इंच के एलॉय व्हील और दूसरी पंक्ति के एसी वेंट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन जेड4 (Scorpio-N Z4) वेरिएंट में Android Auto और Apple CarPlay, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, एक्टिवेटिड कार्बन फ़िल्टर जैसे फीचर्स मौजूद है। इसके अलावा इसकी दूसरी-पंक्ति AC, रियर वाइपर, वॉशर और डिमिस्टर और लम्बर सपोर्ट के साथ हाइट एडजस्टेबल सीट दी हुई है। 

स्कॉर्पियो-एन का इंजन

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन (Mahindra Scorpio-N) में कंपनी ने 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 198 बीएचपी और 380 एनएम की ये पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके अलावा स्कॉर्पियो-एन के अन्य वेरिएंट में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया है, जो 173 बीएचपी की पॉवर और 400 एनएम की पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दिया है। 

स्कॉर्पियो-एन के कलर और वेरिएंट

स्कॉर्पियो-एन के कलर ऑप्शन (Color option) की बात करें तो नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में कंपनी ने 5 कलर ऑप्शन दिए हैं। इसके आलावा इसको पांच ट्रिम्स-Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में पेश किया गया है। महिंद्रा स्कॉर्पियों एन में ग्राहकों को 36 वेरिएंट्स ऑप्शन में मिलेंगे, जिनमें  23 वेरिएंट्स डीजल और 13 वेरिएंट्स पेट्रोल के शामिल हैं। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version