- विज्ञापन -
Home Auto Mahindra की आ गई नई कार, न कभी सुनी होगी न देखी,...

Mahindra की आ गई नई कार, न कभी सुनी होगी न देखी, यहां जानें फुल डिटेल

Mahindra XUV200 SUV में धांसू 1.2 लीटर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया । यह 1.5 लीटर के इंजन ऑप्षन के साथ भी आती है। कार शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए में मिल रही है। इसमें रियर सीट पर चाइल्ड एंकर, डिजिटल कंसोल और रियर सीट पर एसी वेंट और पावर विंडो का ऑप्शन भी मिलता है।

Mahindra XUV200 SUV

Mahindra XUV200 SUV: बाजार में Creta को पटखनी देने नई कार आई है। यह पांच सीटर कार धांसू फीचर्स के साथ पेश की गई है। यह प्रीमियम सेगमेंट की एसयूवी कार है, जिसमें बड़े टायर साइट मिलते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं। Mahindra XUV200 SUV की। महिंद्रा की यह धाकड़ कार हाई पावर इंजन और हाई क्लास फीचर्स के साथ आती है। कार में छह एयरबैग के साथ जबरदस्त इंटीरियर दिया गया है।

टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम

- विज्ञापन -

Mahindra XUV200 SUV में टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम एक एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट मिलता है। इसमें एडवास्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है, जो सड़क पर आसपास चल रही गाड़ियों के बारे में चालक को अलर्ट देता है। इसके अलावा कार में ड्यूल एयर बैग ईवीएस के साथ नई टेक्नोलॉजी और स्टार्ट एसिस्ट रिवर्स पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा का सपोर्ट दिया गया है। यह हाई स्पीड कार है, जो चंद सेकंड में 60 की स्पीड पकड़ लेती है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

1.2 लीटर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन

Mahindra XUV200 SUV में धांसू 1.2 लीटर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया । यह 1.5 लीटर के इंजन ऑप्षन के साथ भी आती है। कार शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए में मिल रही है। इसमें रियर सीट पर चाइल्ड एंकर, डिजिटल कंसोल और रियर सीट पर एसी वेंट और पावर विंडो का ऑप्शन भी मिलता है। कार में एलईडी लाइट दी गई हैं। इसकी फ्रंट ग्रिल को बेहद डिजाइनर बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

- विज्ञापन -
Exit mobile version