- विज्ञापन -
Home Auto Mahindra XUV700: नए वेरिएंट में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी700, मिलेंगे ये धांसू...

Mahindra XUV700: नए वेरिएंट में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी700, मिलेंगे ये धांसू सेफ्टी फीचर्स, जानिए कीमत

- विज्ञापन -

Mahindra XUV700: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी लगातार अपने पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है। महिंद्रा ने साल 2022 तक बिक्री के मामले में 62 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है। कुछ दिन पहले महिंद्रा ने अपने स्कॉर्पियो-एन एसयूवी मॉडल के नए वेरिएंट पेश किये थे। महिंद्रा की एसयूवी सेगमेंट कार ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है और अब कंपनी ने एक्सयूवी700 (XUV700) को नए वेरिएंट ई (E) में लॉन्च किया है। एक्सयूवी700 ई वेरिएंट में कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) फीचर जोड़ा है, जो ग्लोबल एनसीएपी में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त करने के लिए बहुत जरूरी है। 

क्या है एक्सयूवी700 ई की कीमत 

महिंद्रा एक्सयूवी700 (XUV700) के ई वेरिएंट को एमएक्स (MX), एअक्स3 (AX3) मैनुअल और एअक्स5 (AX5) पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में दिया गया है। इस वेरिएंट की कीमत एक्सयूवी700 के रेगुलर वेरिएंट से 50 हजार रुपये ज्यादा है। यानी अगर महिंद्रा एक्सयूवी700 के एमएक्स पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 13.45 लाख रुपये है, तो इसके ई (E) वेरिएंट की कीमत 13.95 लाख रुपये है। 

क्या है ESC फीचर

ईएससी (ESC) एक तरह का सेफ्टी फीचर्स है, जो दुर्घटना के समय सुरक्षा करता है। ईएससी फीचर्स कार के ओवरस्पीड, तीव्र मोड या फिसलन के चलते अनियंत्रित होने पर कंट्रोल करता है। इस फीचर्स के लिए गाड़ी में सेंसर लगाए जाते हैं, जो ड्राइविंग के समय गाड़ी के मूवमेंट को ट्रैक करते रहते हैं और जैसे ही सेंसर को गाड़ी अनियंत्रित होती दिखती है, तो ये गाड़ी के पहियों को रोकने का काम करते हैं। वहीं, नए क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल के अनुसार, 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग हासिल करने के लिए कारों में मानक फिटमेंट के रूप में ईएससी होना आवश्यक है। 

महिंद्रा XUV700 एक्सयूवी700 की सेफ्टी रेटिंग

एक्सयूवी700 (XUV700) ने एडल्ट सेफ्टी में 17 में से 16.03 अंक और बच्चों की सेफ्टी के लिए 49 में से 41.66 अंक अपने नाम किये हैं। हालांकि एक्सयूवी700 का एडल्ट सेफ्टी स्कोर टाटा पंच, अलट्रोज, नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से अभी भी कम ही है, लेकिन चाइल्ड सेफ्टी में महिंद्रा एक्सयूवी700 का स्कोर मेड-इन-इंडिया कार के लिए सबसे अच्छा साबित होता है। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version